बक्सर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सिर्फ सरकार और डॉक्टर नहीं, बल्कि हर नागरिक का समर्थन चाहिए। सभी के सहयोग से टीबी मुक्त भारत बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार कृत संकल्पित है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को टीबी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए चलंत मोबाइल वैन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 10 अप्रैल तक यह वैन लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीबी की जांच भी करेगा। यह वैन आईसीएमआर पटना एवं एनआइटीआर चेन्नई द्वारा संचालित है। इसमें सभी जांच की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। मंत्री ने वैन का निरीक्षण भी किया। उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी ली।
अश्विनी चौबे ने कहा कि चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत इसका शुभारंभ किया गया है। यह संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। लोगों को टीबी जैसी बीमारी से बचने व इलाज के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जब एक बार ठान लेते हैं तो उसे हर हाल में पूरा करते हैं। कोरोना के विरुद्ध जंग में यह दृढ़ संकल्प दिखा है। हम सभी नागरिकों को टीबी को हराने के लिए दृढ़ संकल्प शक्ति से कार्य करना है। 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि समाज और मरीज़ों की राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाने के लिए 2019 मे नेशनल टीबी फोरम की स्थापना भी की है। निक्षय पोषण योजना के माध्यम से 40 लाख से भी अधिक टीबी मरीज़ को 1005 करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सहित भारतीय जनता पार्टी के बक्सर से प्रत्याशी रहे परशुराम चतुर्वेदी व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।