Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अप्रैल : आरा की मुख्य खबरें

बड़हरा मे हथियारबंद अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

आरा : बड़हरा थाना थानान्तर्गत सेमरिया बाजार स्थित मुन्ना सिंह के मार्केट में डॉक्टर प्रीतम कुमार सिंह उर्फ बंगाली की कनपटी में हथियार सटाकर तीन लाख की रंगदारी मांगते हुए दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग की। लोगों की भीड़ देख अपराधी भाग निकले।

बता दें कि शुक्रवार को अपराह्न तकरीबन पांच बजे पल्सर बाईक पर सवार होकर तीन की संख्या में आये बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने बंगाली चिकित्सक की कनपटी पर हथियार सटाकर कहा कि अगले दिन तीन लाख रूपया सिरिसिया बांध के पास पहुंचा देना अन्यथा जान मार दी जायेगी।

इसी के साथ अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी। पकड़े जाने के भय से तीनों अपराधी बाईक पर सवार हो भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डीएन सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुच घटना की जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने खोखा मौके से बरामद किया।पुलिस घटना की जांच में जुटकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है । बता दे कि डॉक्टर प्रीतम कुमार सिंह उर्फ बंगाली बंगाल राज्य के नाडिया जिला के हसखली थाना क्षेत्र के जयनगर गाव का है । जो विगत लगभग दस वर्षों से इस बाज़ार पर अपना क्लिनिक चला रहे थे|

आरा बाल सुधार गृह के शौचालय का रोशनदान तोड़ बंदी फरार

आरा : भोजपुर मुख्यालय के नगर थानान्तर्गत धनुपरा स्थित बाल सुधार गृह से एक बंदी फरार हो गया। शुक्रवार की रात शौचालय का रोशनदान तोड़ वह भाग निकला। फरार बाल बंदी बक्सर जिले का रहने वाला है। आज सुबह बंदी के भागने की सूचना से रिमांड होम प्रशासन सकते में आ गया। काफी खोजबीन के बाद भी बंदी का कोई सुराग नहीं मिला। इसे लेकर रिमांड होम प्रशासन ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।

बाल बंदी के भागने की खबर से रिमांड होम की सुरक्षा की पोल खुल गयी है। हालांकि आरा रिमांड होम से बंदियों के भागने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार बंदी भाग चुके हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात सभी बंदी खाने के बाद सो गये थे। इस दौरान वार्ड तीन में रहने वाला बंदी देर रात शौचालय का रोशनदान तोड़ भाग निकला। शनिवार की सुबह वार्ड खुलने पर कर्मियों को बंदी भागने की भनक लगी।

सुधार गृह में रहने वाले बाल बंदी रिमांड होम की सुरक्षा में तैनात गार्ड और कर्मियों पर भारी पड़ गये। गार्ड व कर्मी सोते रह गये और बंदी भाग निकला। इससे बाल सुधार गृह की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि रात में बंदी शौचालय जाता है। रोशनदान तोड़ता है और भाग जाता है। लेकिन गार्ड और किसी भी कर्मी को भनक तक नहीं लग पाती है। बता दें कि इससे पहले भी सुधार गृह से बंदी भाग चुके हैं। इतना ही नहीं सुधार गृह में मारपीट और अप्राकृतिक यौनाचार जैसी घटनायें भी हो चुकी हैं।

बक्सर सेंट्रल जेल भेजे गए 13 सजायाफ्ता कैदी

आरा : भोजपुर जिले के आरा मंडल कारा में बंद करीब 13 सजायाफ्ता कैदियों को शुक्रवार की देर रात कड़ी सुरक्षा में बक्सर सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जेल में विधि-व्यवस्था बनाए रखे जाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

आरा मंडल कारा के अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि सजायाफ्ता बंदियों में रामदेव सिंह उर्फ झूलन सिंह, शिवचंद्र मिश्रा, विकास यादव उर्फ विकास कुमार, अशोक यादव, संटू यादव, राजनाथ यादव, रामजनम सिंह, मोहन यादव, अशोक पासवान, संजय सिंह, अजय सिंह, विजयमल सिंह, धूमराज सिंह उर्फ धूमराज सिंह यादव है। विदित हो कि 20 सितंबर 2020 को आरा मंडल कारा से 31 सजायाफ्ता बंदियों को बक्सर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था।

आरा स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालो पर लगा जुर्माना

आरा : हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने पर यात्रियों से करीब 1400 रुपया जुर्माना वसूला गया| अब न केवल अपील के जरिए लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा, बल्कि अभियान चलाकर ऐसे लोगों से जुर्माना भी का वसूला जाएगा। आअज आरा जंक्शन पर बिना टिकट एवं गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला गया।

जिसमें 6 यात्रियों से 1400 सौ रुपये फाइन किया गया। सीआईटी सीबी ओझा, अरुण कुमार गुप्ता, सी एच आई गिरीश कुमार ने आरपीएफ के जवानों के साथ पूरे प्लेटफार्म पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना वसूला।

आरा रेलवे परिसर में गंदगी फैलाते पकड़े गए तो 300 से 500 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नए नियमों में जुर्माना के साथ इसे सख्ती से लागू करने की बात कही है। टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ को रेल परिसर को गंदगी से मुक्त करने का जिम्मा सौंपा गया है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि आदेश मिल चुका है। अब स्टेशनों पर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है।

रेलवे ने स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस कॅरोना काल के दौरान रेलवे के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद कोई गंदगी फैलाता रेलवे परिसर व प्लेटफार्म पर आ गया, तो उसे न केवल जुर्माना देना पड़ सकता है। यात्री रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने और रेल पटरी के किनारे खुले में शौच करने आदि से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में रेलवे के अधिकारी ने आरा जंक्शन पर जांच किया था। लोगों को जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में बोर्ड लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट इस संबंध में रोजाना चेकिंग स्टाफ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजना होगा। उन्हें रिपोर्ट में बताना होगा कि कितने लोगों का साफ सफाई व फ़्लेटफॉर्म टिकट का जुर्माना काटा गया। यह भी जानकारी देना होगा कि सफाई रखने के लिए स्टेशन पर क्या-क्या इंतजाम किये गए हैं। जुर्माना वसूलने के साथ-साथ लोगों से अपील की जाएगी कि दोबारा ऐसा गलती नहीं करें। रेलवे के जारी निर्देश पर ट्रेन के साथ-साथ प्लेटफार्म पर अब टीटी व आरपीएफ स्क्वायड टीम तैनात रहेंगे। इनके द्वारा ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म पर नजर रखी जाएगी।

ट्रेन से लेकर परिसर की सफाई को लेकर प्लान तैयार किया गया है। यानी कि कोच के अंदर से लेकर प्लेटफार्म पर खाने-पीने के सामान के छिलके फेंकने समेत अन्य गंदगी फैलाने वाले यात्री दंडित होंगे। सफाई रखने के लिए सकारात्मक कदम आरा रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले दैनिक यात्रियों ने बताया इससे यात्रियों में भी सकारात्मक सोच पैदा होगी। आज के हालात में अपील के माध्यम से गंदगी दूर करना काफी मुश्किल है। ऐसे में दंड लगाने से लोगों के भीतर भय पैदा होगा।

पीएमसीएच से चार दिन इलाज के बाद किशोर को भेजा घर

आरा : पीएमसीएच में चार दिन तक इलाज के बाद घर भेजे गए गोली से जख्मी किशोर का ऑपरेशन कर आरा के चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने शरीर में लगी गोली निकली| डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी बक्सर जिले के सिकरौल लख के दफा डिहरी गांव निवासी छोटू शर्मा है। गोली उसके बाये पैर के जांघ में लगी थी। जो अंदर फंसी हुई थी। ऑपरेशन कर जख्मी के जांघ में फंसी गोली निकल दी गयी है। उन्होंने बताया कि जख्मी किशोर का बीपी बिल्कुल स्थिर है तथा वह खतरे से बाहर है।

डाक्टर ने बताया कि जख्मी किशोर चार दिनों तक पीएमसीएच में भर्ती था। बावजूद इसके चिकित्सकों ने उसकी गोली नहीं निकाली। जिसका आज ऑपरेशन कर मैंने गोली निकाली है। जख्मी के पिता विंध्याचल शर्मा ने बताया कि 29 मार्च होली की रात गांव में ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी बीच उनका पुत्र छोटू शर्मा अपने बाबा को खाना खाने के लिए बुलाने जा रहा था।

तभी दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई फायरिंग के दौरान उसके बाये जांघ में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल से पीएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने चार दिन इलाज करने के बाद गोली नहीं निकाला और उन्हें कहा कि तुम घर जाओ और 6 महीने तक दवा खाओ। इसके बाद ऑपरेशन कर गोली निकाला जाएगा। हालांकि परिजन उसे घर नही ले जाकर आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले आए। जहां आज उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर गोली का बुलेट निकाल दिया गया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट