मधुबनी : मधुबनी जिले बेनीपट्टी थाना अंतर्गत महमदपुर गाँव में बेख़ौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े होली के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। सत्तापक्ष पुलिस को इस घटना का जिम्मेदार मान रही है। तो विपक्ष इसे सत्ता सरंक्षित घटना बता रही है।
नरसंहार को लेकर भाजपा नेता व राज्य सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस नरसंहार के पीछे जो भी अपराधी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस के निकम्मेपन के कारण यह घटना हुई। इसलिए पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना का उच्च स्तरीय जांच होगी एवं इस हत्याकांड में सम्मलित सभी आरोपी को सजा होगी।
वहीं, तेजस्वी ने कहा कि मधुबनी के मोहम्मदपुर गाँव में सत्ता संरक्षित बेख़ौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े होली के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों का जघन्य नरसंहार किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए।
नीतीश-भाजपा सरकार बताए कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है कि वो जब मर्ज़ी जहां मर्ज़ी पूरे परिवार का नरसंहार कर देते है?
1 COMMENTS
Comments are closed.
Justice must prevail as soon as possible.