Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हो बड़े अधिकारियों की बर्खास्तगी’

पटना : बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को आड़े हाथ लिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां यह घटनाएं हुई है वहां शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के ऊपर एक्शन तो होना ही चाहिए, साथ ही साथ उन जिलों में पुलिस के अधिकारियों के ऊपर भी एक्शन लिया जाना चाहिए।

संजय जायसवाल ने कहा कि सीनियर अफसरों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों की जवाबदेही कर उनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए, कुछ अधिकारियों की बर्खास्तगी भी जरूरी है।

वहीं शराबबंदी कानून को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी कानून आता है तो उसका उल्लंघन भी होता है और केवल इसलिए उस कानून को खत्म नहीं किया जा सकता। कानून इसीलिए बना है ताकि लोगों के ऊपर कार्रवाई हो सके।

संजय जयसवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हीं रुकेंगी। इसलिए शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि बड़े अधिकारियों की बर्खास्तगी हो।