कैबिनेट विस्तार में युवाओं को मिला तोहफा, 2026 तक मिलेगा स्वयं सहायता भत्ता
पटना : होली के बाद बिहार सरकार द्वारा मुख्य सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई । इस बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मोहर लगी है। वहीं इस कैबिनेट में राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 12वीं पास एक लाख युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता देने का फैसला लिया है। इस संबंध में योजना अधिकार विभाग ने अपने आदेश में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को अगले 5 साल तक बढ़ा दिया है।
राज्य सरकार के इस फैसले के तहत 30 से 25 साल के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार की खोज मदद करने के लिए रोजगार भत्ता दिया जाएगा। इसके तहत लाभार्थियों को 1000 रूपये प्रति माह के हिसाब से एकदम 2 साल तक भरता उनके बैंक खाते में दिया जाएगा। हालांकि यह राशि केवल उन्हीं को दी जाएगी उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है।
मालूम हो कि बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2007 में की गई थी। वर्तमान में इस योजना के तहत कुल 650 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। सरकार के नए आदेश के बाद अब 2021 से लेकर 2026 तक कुल 750 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना है।