Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘हकीकत बताने पर आगबबूला हो जाते हैं मुख्यमंत्री जी’

पटना : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागु है। लेकिन इसके बाबजूद राज्य में हर रोज कहीं न कहीं से शराबबंदी कानून के उलंघन की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों में बिहार में संदिग्ध हालत में 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ इस मौत को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इनलोगों की जान गई है। वहीँ शराबबंदी लागु होने के बाद भी इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। वहीँ विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमला करने में पीछे नहीं रही। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि शब्द नहीं है क्या कहूँ?शराबबंदी वाले बिहार में ज़हरीली शराब पीने से एक दिन में ही 8 लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री जी को आँकड़ों,तथ्यों के साथ यथास्थिति से अवगत कराते है तो वह आगबबूला हो जाते है।दोषी अधिकारियों पर कारवाई की बात करते है, तो वो भ्रष्ट बाबुओं के संरक्षक बन जाते है।

मालूम हो कि इससे पहले बिहार में जहरीली शराब पीने से करीब 13 लोगों की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है। भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा की इस घटना में जो लोग भी दोषी हैं। उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ अधिकारियों की बर्खास्तगी भी जरूरी है।