सना अब ठीक, अमित शाह ने कहा—बहादुर बेटी
पटना : पीएमसीएच शिशु विभाग के आईसीयू में भर्ती सना अब खतरे से बाहर है। शनिवार की सुबह भाजपा अध्यक्ष ने भी फोन कर उसका कुशलक्षेम पूछा तथा उसे बिहार की बहादुर बेटी कहा। डाक्टरों ने बताया कि सना अब सुरक्षित है। अभी जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। हालांकि उसे अभी सप्ताह भर तक और अस्पताल में रहना पड़ेगा, फिर वह अपने घर जा सकेगी।
मालूम हो कि बीते दिन मंगलवार को मुंगेर के मुगियाचक में तीन साल की सना नाम की बच्ची 40 फिट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। प्रशासन द्वारा 29 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बारिश और तमाम दिक्कतों के बावजूद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। मुंगेर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु डाक्टरों ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया था। पीएमसीएच में सना के बेहतर इलाज के लिए अलग से चिकित्सको की टीम गठित की गई। सना अब खतरे से बाहर है।पूरी तरह से ठीक होने में उसे 5 से 7 दिन और लगेंगे।
(अभिषेक)