Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

27 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

अनिश्चितकालीन हड़ताल के बारहवें दिन भी कार्यपालक सहायकों का आंदोलन जारी

छपराःअनिश्चितकालीन हड़ताल के बारहवें दिन भी कार्यपालक सहायकों का आंदोलन जारी है। हड़तालियों को काम पर वापस लौटाने की मिशन के सारे तरीके बेअसर हो रहा है। वक्ताओं ने बताया कि सरकार के इन दमनकारी पत्रों और तानाशाही फरमान का हम पर कोई असर नहीं होगा। हम अपने पुरे जोश के साथ इस आंदोलन को बनाये रखने के लिए हम अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार है। सरकार अब हमारी जायज मांगों को अपने दमनकारी निति के तहत दबाने एवं कुचलने का काम कर रही है।

साथ ही अब कार्यपालक सहायकों के मांगों के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) भी सड़क पर है। गोपगुट के सम्मानित जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह एवं संघ के जिला मुख्य संरक्षक श्री रामेश्वर जी हड़तालियों को संबंोधित किया और बताया कि महासंघ (गोपगुट) हमेशा से कार्यपालक सहायकों का गार्जियन की भूमिका में है और कार्यपालक सहायकों की इन जायज मांगों के समर्थन में जिला से लेकर प्रदेश तक आंदोलन में सक्रिय भूमिका में है और रहेगा।

यदि प्रशासन कार्यपालक सहायकों के विरोध में निकाले गये पत्र वापस नहीं लेता है तो महासंघ (गोपगुट) अपने सहयोगी संगठनों के साथ इस आंदोलन में भाग लेने को विवश होगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि सरकार के जबतक कार्यपालक सहायकों की जायज मांगों को सरकार नहीं मान लेती तबतक संघ हड़ताल पर डटा रहेगा और यदि आवश्यकता हुई तो हमारे साथी आमरण अनशन पर बैठेंगे यदि तब भी सरकार नहीं जगी तो आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। महासंघ गोप गुट इस हड़ताल के समर्थन में सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ प्रतिवाद मार्च भी निकालेगा।

मौके पर ज्योति कुमारी, रिजवाना जफर, रंजन कुमारी फरहाना जफर, ओजस्विता कुमारी, खुश्बू कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रीति गुप्ता, बेबी कुमारी, रश्मि कुमारी, नेहा कुमारी, किरण कुमारी, प्रीती कुमारी, रोशनी कुमारी, रिया कुमारी, सुमन कुमारी , रूपा कुमारी, सुमन, रिया, अल्का, संगीता, डिम्पी, रेखा, निभा, प्रियंका, रितु, नेहा, आनंदिता, नवीन कुमार गिरी राजन शर्मा, रंजीत, संदीप रंजन, उपेन्द्र, अमरेन्द्र, अमर, कमलेश सोनी, जितेन्द्र, धनंजय, सुमित, राशिद, रंजय, गोविन्द, मुमताज, बलराम, रोहित, रितुराज, संजय, विश्वजीत, शिलाजीत, अमरजीत, नसीम अली अब्बास आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।

कुपोषण को जड़ से मिटाने के निर्माण के लिए समुदायिक सहभागिता ज़रूरी

छपराः कुपोषण को जड़ से मिटाने व सुपोषित समाज के निर्माण में समुदायिक सहभागिता बहुत जरूरी है। उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होने कहा पोषण पखवाड़ा एक बेहतर अवसर है जब हम सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पोषण पर जागरूक कर सकते हैं।

महिला व युवतियों में होने वाले एनीमिया के साथ-साथ बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये उचित पोषक आहार का सेवन जरूरी है। डीएम ने कहा अगर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सही पोषण मिले तो उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है।

साथ ही एनीमिया की समस्या को कम करने के लिहाज से उचित पोषण का विशेष महत्व है| पोषण पखवाड़ा के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों में माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान संचालित किया जाता है।

वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी के द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ (ई-रिक्शा) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ सदर प्रखंड के विभिन्न गांवो में जाकर आमजनों को पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश देगा। 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा।

पोषण परामर्श केंद्र की हुई शुरुआत :

पोषण पखवाड़े के उद्घाटन के साथ-साथ जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने पोषण परामर्श केंद्र का भी शुभारंभ किया। इस केंद्र पर लोगों को पोषण सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें महिलाओं और शिशुओं के सही समय में सही पोषण दिए जाने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा परामर्श केंद्र में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कन्या उत्थान योजना की भी जानकारी दी जाएगी ताकि सभी लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

पोषण के पांच सूत्रों से सुपोषित समाज का होगा निर्माण:

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा पोषण के पांच सूत्र प्रथम 1000 दिन, एनीमिया व डायरिया से बचाव, स्वच्छता, हाथों की सफाई व पौष्टिक आहार आदि के बारे में गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं को जागरूक करें। साथ ही प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात देखभाल, जन्म से 3 वर्ष तक के बच्चों के उपरी आहार एवं स्तनपान एवं परामर्श, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई, खानपान, आहार विविधता, विभिन्न खाद्य समूहों पर परामर्श देने की बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई का रस्म अदा की।

पोषण मेला का किया अवलोकन :

इस दौरान समाहरणालय परिसर में आईसीडीएस के द्वारा लगाये पोषण मेला का भी जिलाधिकारी के द्वारा अवलोकन किया गया। इस मेले में पोषण प्रदर्शनी लगाया गया था। जिसमें फल-सब्जी, खीर, साग इत्यादि का प्रदर्शनी लगाया गया था। इस मौके पर एडीएम डॉ. गगन, सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, एडीएम विभागीय जांच भरत भूषण, ओएसडी रजनीश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडेय, डीपीएम अरविन्द कुमार, सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, सिद्धार्थ सिंह, आरती कुमारी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, मांझी सीडीपीओ देवमनी, जलालपुर सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, गड़खा सीडीपीओ अनुप्रिया, मशरक सीडीपीओ शशि कुमारी समेत सदर परियोजना के सेविका व महिला सुपरवाइजर उपस्थित थी।

इनरव्हील क्लब छपरा द्वारा अनूठा प्रयास, किसानो को दी ड्रिप वाटर इरीगेशन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

छपराः इनरव्हील क्लब छपरा द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया। बढ़ते हुए गर्मी के कारण किसानों को सब्जी की खेती करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसके लिए ड्रिप वाटर इरीगेशन अर्थात बोतल से बूंद बूंद करके पौधे पर पानी गिराया जाए इसका प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देते हुए। एक गरीब किसान के खेत में 100 पौधो मे लगाया गया। खाली पानी का बोतल जो होटल में फेंक दिया जाता है उसके द्वारा पौधे तक पानी पहुंचे इसकी ट्रेनिंग दी गई। इसके दो फायदे हैं। एक तो प्लास्टिक के बोतल का दोबारा इस्तेमाल हो रहा है और दूसरा भीषण गर्मी में छोटे पौधे सुख मत जाएं इससे उनकी रक्षा हो रही है।

अध्यक्ष वीणा सरन ने दौलतगंज के किसान रामकृपाल को ड्राप वाटर इरिगेशन का समान दिया। इस सिस्टम में बोतल के नीचे वाले हिस्से को काट कर उसके कैप में छोटा सा छेद बना दिया जाता है। रोगियों को पानी चढाने वाले प्लास्टिक ट्यूब सिस्टम इसमें लगा दिया जाता है जो कि किसी भी अस्पताल इस्तेमाल किया हुआ, प्राप्त किया जा सकता है। विधि द्वारा बूंद बूंद करके पौधे के जड़ के पास पानी जाता रहेगा इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी , शैला जैन,और रानी सिन्हा मौजूद थीं।इस आशय की जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया।

पाठशाला और बस्ती की पाठशाला में छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गई कॉपी, पेंसिल और मिठाई

छपराः नगर इकाई की ओर होली के शुभ अवसर पर परिषद की पाठशाला और बस्ती की पाठशाला मैं करीब 70 छात्र छात्राओं को कॉपी पेंसिल और मिठाई बांटी गई जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा की यह कार्यक्रम परिषद की पाठशाला- बस्ती की पाठशाला की देश भर में ज्यादा तर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।

नगर सह मंत्री सुजाता कुमार सिंह सतीश छात्राओं को समय-समय पर बेहतर शिक्षा और उच्च शिक्षा देने की बात करती है और उसे जमीन स्तर तक हम लोग फिक्र करता आगे बढ़कर काम करेंगे सहयोगी जगलाल चौधरी की छात्रा अंजली कुमारी का काम काफी चर्चा का विषय बना हुआ हमेशा रहता है निशा सोनी, भोला, मानसी, अंजली कुमारी, कल्लू कुमार, राहुल कुमार, दीक्षित कुमार, शालू, कई दर्जनों पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं अपने सभी अपने भविष्य की ओर उज्जवल की ओर देख रहे हैं।