Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विधानसभा में मसल्स नहीं अकल की जरूरत – आरसीपी 

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बिहार विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यहां मसल्स की नहीं बल्कि अकल की जरूरत है।

दरअसल , जदयू प्रदेश कार्यालय में शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि सदन के अंदर भाषण करने की ताकत दिखनी चाहिए। वहां मसल्स और लंग्स की ताकत दिखाने की जगह नहीं है बल्कि वहां अकल की ताकत दिखाने की जरूरत है।सदन लोकतंत्र का मंदिर है। साथ ही उन्होंने कहा विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर कार्यवाही की बात को लेकर कहा कि ये विधानसभा अध्यक्ष को देखना है। उनकी इच्छा अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बिहार बंद को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह विरोधी दलों का अधिकार है। विपक्षी पार्टी का अधिकार है कि वह सरकार की नीतियों का विरोध करे, लेकिन इसमें हिंसा को जगह नहीं देनी चाहिए। विपक्षी लोग शांति के साथ बंदे करें किसी के साथ जोर जबरदस्ती ना करें तो इससे कोई दिक्कत नहीं है।

वहीं उन्होंने जदयू द्वारा आयोजित शिक्षण शिविर को लेकर कहा कि इसमें हम अपने कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हैं। जो पार्टी की संस्कार है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संस्कार है और कार्यकलाप है उसकी चर्चा करते हैं और उसी मैसेज को जनता के बीच अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाते हैं।