पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 20 मार्च को बेंगलुरु में संपन्न हुई। दो दिवसीय बैठक में चर्चा हुई कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संघ की दैनिक गतिविधि भी प्रभावित हुई है लेकिन अब लॉकडाउन के उपरांत संघ की शाखाएं फिर से लगनी शुरू हो गई है। वहीं इस बार के बैठक में राष्ट्रीय महत्व के दो प्रस्ताव पारित हुए।
प्रतिनिधि सभा में पारित हुआ पहला प्रस्ताव श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हेतु संपन्न व्यापक जनसंपर्क अभियान को लेकर था। इस प्रस्ताव को लेकर प्रतिनिधि सभा का मानना था कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण भारत की अंतर्निहित शक्ति का प्रकटीकरण है।
वहीं, दूसरे प्रस्ताव में कोविड महामारी के समय भारत की शक्ति को रेखांकित किया गया। सभा में बताया गया कि कोविड महामारी के समक्ष एकजुट भारत खड़ा दिखा। प्रतिनिधि सभा ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि भारतीय समाज सत्य और निष्ठा के साथ इस महामारी के दुष्प्रभाव से मुक्त होकर शीघ्र ही सामान्य जीवन को प्राप्त करेगा।
दत्तात्रेय होसबाले सरकार्यवाह के तौर पर निर्वाचित
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिहार द्वारा बताया गया कि इस बात के प्रतिनिधि सभा में दत्तात्रेय होसबाले को सरकार्यवाह के तौर पर निर्वाचित किया गया है। उनका केंद्र पटना भी रहा है। इसके अलावा उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर संघ को सरकार्यवाह की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बिहार झारखंड के क्षेत्र प्रचारक के रूप में रामनवमी प्रसाद को मनोनीत किया गया है, वहीं, सह क्षेत्र प्रचारक के तौर पर रामकुमार जी कार्य करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिहार द्वारा कहा गया कि भूमि की उर्वरकता को बरकरार रखते हुए उपज को बढ़ाने के उपाय सोचने पर बल देते हुए वर्ष प्रतिपदा 13 अप्रैल 2021 से गुरु पूर्णिमा (24 जुलाई 2021) तक पर्यावरण एवं भूमि संरक्षण विषय को बल देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। देशभर में भूमि वंदन का कार्यक्रम किया जाएगा।
संघ की शाखाओं के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिहार के क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह ने बताया कि पूरे देश में 34 हजार 959 स्थानों पर 55 हजार 652 शाखाएं लग रही है। बिहार में 995 स्थानों पर 1 हजार 462 शाखाएं लग रही हैं।