Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज़ को लेकर बदली नियम ,अब इतने दिन बाद लगेगी वैक्सीन

पटना : भारत में कोरोना के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंतर को बढ़ा दिया गया है।

केंद्र सरकार के नए निर्देश के अनुसार अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए। केंद्र द्वारा ज़ारी गाइडलाइन में कहा गया है कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद ये फैसला लिया गया है।

इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो ये अधिक लाभदायक होगी। मालूम हो कि पहले कोविशील्ड की दूसरी डोज को 4 से 6 हफ्ते में दिया जाता था। लेकिन अब दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाएगी।