कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज़ को लेकर बदली नियम ,अब इतने दिन बाद लगेगी वैक्सीन

0

पटना : भारत में कोरोना के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंतर को बढ़ा दिया गया है।

swatva

केंद्र सरकार के नए निर्देश के अनुसार अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए। केंद्र द्वारा ज़ारी गाइडलाइन में कहा गया है कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद ये फैसला लिया गया है।

इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो ये अधिक लाभदायक होगी। मालूम हो कि पहले कोविशील्ड की दूसरी डोज को 4 से 6 हफ्ते में दिया जाता था। लेकिन अब दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here