बाढ़ : अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त की गई लगभग पांच हजार लीटर देशी और विदेशी शराब को अनुमंडल प्रशासन की देखरेख में नगर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित बाजार समिति के परिसर में विनष्टीकरण किया गया। मौके पर एसडीएम सुमित कुमार, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह,थानाध्यक्ष संजीत कुमार समेत कई थानों के थानाध्यक्ष एवं आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बिहार में ‘शराबबंदी’ को शत – प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है और छापेमारी में बरामद शराब को इसी तरह महिने में एक बार उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार विनष्टीकरण कर दिया जाता है।बैसे रंग-विरंगे होली के त्यौहार को लेकर अनुमंडल में शराबबंदी को लेकर प्रायः सभी थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की जा रही है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट