Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

छुट्टी ना मिलने से नर्स नाराज,PMCH में प्रदर्शन

पटना : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द करने का फैसला लिया है। इसी के खिलाफ आज पीएमसीएच की नर्सों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी नर्सों ने सुपरिटेंडेंट पर जमकर भड़ास निकाली।

नर्सों ने कहा कि पिछली बार भी उनलोगों ने कोरोना वॉरियर के रूप में काम करते हुए आम लोगों की सेवा की थी। लेकिन आज उन्हें साप्ताहिक छुट्टी तक नहीं दी जा रही है। इसी से परेशान होकर आज उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। PMCH की नर्सों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए अधीक्षक डॉ. आईएएस ठाकुर के कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन कर रही नर्सों की मांग है कि उन्हें कम से कम जरूरी अवकाश दिए जाने चाहिए।

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। इसके पीछे उनका कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी हो इसलिए विभाग ने ये फैसला लिया है।

दरअसल, इस पत्र में लिखा गया था कि कोरोना वायरस से उत्पन्न द्वितीय चरण के संक्रमण के रोकथाम और इसके निरोधात्मक उपाय के लिए विशेष चौकसी और अनुश्रवण की आवश्यकता को देखते राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित (चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख सहित अन्य सभी डॉक्टर) और राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सभी प्रकार के छुट्टियों को 5 अप्रैल तक रद्द किया जाता है। वहीं, वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी/ स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर है, उन्हें अविलंब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निर्देश दिया जाता है।