Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

होली में घर आने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

पटना : होली में अन्य राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन लाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कोरोना काल को लेकर रेलवे ने यात्रियों की जांच के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल काउंटर भी लगाया है ताकि संक्रमित लोगों की जांच हो सके।

जानकारी हो कि होली हिंदू समाज के लिए सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस दिन परिवार के सभी सदस्य एक साथ होली मनाते हैं। वही इससे पहले देश के अन्य राज्यों में रह रहे लोग अपने घर आने की तैयारी में लग जाते हैं। इसके चलते ट्रेनों में भीड़ भी अधिक बढ़ जाती है।इसी को मद्देनजर रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन की सूची

पूर्व मध्य रेलवे ने जो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है उसकी सूची के अनुसार 04040 नई दिल्ली – बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 और 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वहीं वापसी यह ट्रेन 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी 04, शयनयान श्रेणी 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे।

इसके अलावा 04412 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 19, 22, 26 और 29 मार्च, 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन वापसी 04411 गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 20, 23, 27 एवं 30 मार्च, 2021 को गया से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे।

होली के दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी यात्री बिना मास्क के सफर न करें साथ ही सभी सामाजिक दूरी बनाए रखें, इसके अलावड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें ।