शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने शुक्रवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा में एक शराबी शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। जिसके आलोक में वहां पहुंच कर उत्पात मचाने के क्रम में ललन कुमार पिता राजो यादव को गिरफ्तार किया गया। बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट सहित विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दरम्यान महुलियाटांड़ तथा झारखंड की ओर से आने वाली दर्जनों वाहनों की तलाशी ली गई।
अभियान का नेतृत्व कर रहे एएसआई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इण्टर विद्यालय में ग्रील तोड़ कर किया चोरी का प्रयास
नवादा : जिले के रजौली प्रखण्ड कार्यालय के समीप इण्टर विद्यालय में चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया। प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे कार्यालय आया तो रात्रि परिचारी महेश पासवान ने बताया कि बीती रात्रि लगभग एक बजे खटखट की आवाज से नींद खुली तो टॉर्च जलाकर इधर उधर देखा तो कोई नजर नहीं आया।
जब कार्यालय के नजदीक आया तो गेट पर लगा ग्रील को तोड़ने का प्रयास किया हुआ दिखाई दिया, परन्तु ग्रील नहीं टूटा।जबकि आदमी के प्रवेश करने लायक जगह बन गई थी। कार्यालय के मुख्य दरवाजे के ताले को भी तोड़ने का प्रयास किया गया परन्तु कुंडी के अव्यस्थित हो जाने के कारण दरवाजा नहीं खुल सका।
प्राचार्य ने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को घटना की सूचना दी एवं बताया कि एक साल पूर्व भी स्मार्ट टीवी सेट की चोरी की घटना घटित हुई थी।जिसका लिखित आवेदन थाना को दिया गया था।उस समय के चोरी के बाद चोरों ने पुलिस के डर से टीवी को प्रखण्ड परिसर में फेंक दिया था। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में दो स्मार्ट टीवी सेट आया था एक को तो चोरों ने पहले हीं तोड़कर फेंक दिया।वहीं दूसरा टीवी,बैटरी एवं इन्वर्टर चोरी करने का प्रयास किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय में चोरी के घटना के बारे में पता चलते ही जांच हेतु एएसआई गिरधारी साहनी को घटनास्थल पर भेजा गया।वहीं छिटपुट चोरी की घटनाओं को देखते हुए रात्रि गश्ती के साथ साथ पैदल गश्ती में भी तेजी लायी गयी है। प्राचार्य के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के उपरांत आगे की कानूनी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।वहीं विद्यालय के रात्रि परिचारी को थानाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर दिया जा चुका है।जिससे रात्रि परिचारी द्वारा सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर सके।
प्रेमिका ने प्रेमी के घर जमकर किया हंगामा, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घर में मिली इंट्री
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के धेवधा गांव में आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवती को देख लड़के के पिता भोला पासवान ने घर का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद घर के बाहर ही हाई वोल्टेज ड्रामा चालू हो गया। धरना पर बैठकर हंगामा करने लगी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से युवती को अपने परिवार में प्रवेश मिला।
दिल्ली में लड़के से हुआ था मोहब्बत :-
युवती ने बताया कि राजेश पासवान उसका पति है। वह एक वर्ष पूर्व दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था। उस कंपनी में पहले से ही मैं भी काम कर रही थी। इसी दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे हमारे बीच नजदीकी बढ़ गई। दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे। पिछले माह फरवरी में घर आया तो वह हमें भी साथ लेकर धेवधा आया। यहां 18 दिन रहने के बाद वह कंपनी में काम करने के लिए दिल्ली चलने को कहा। दोनों धेवधा से राजगीर ट्रेन पकडऩे के लिए गए। वहां उसने मुझे ट्रेन पर बैठा दिया और वह भी खुद बैठ गया।
पति ने दिया धोखा :-
जब ट्रेन खुलने की बारी आई तो वह गायब हो गया। फोन किया तो उसने बताया कि चिंता मत करो, दूसरे बोगी में हूं। कुछ दूर चलने के बाद उसका मोबाइल बंद बताने लगा। इंतजार में दिल्ली तक चली गई। ट्रेन से उतरी तो भी वह नहीं मिला। इसके बाद कमरे पर पहुंचकर उसका इंतजार करने लगी। लेकिन न तो वह आया और न ही उसका फोन लगा। तब मजबूरी में यहां आई।
इसके बाद ग्रामीणों ने भी उसे प्रवेश दिलाने का प्रयास किया। लेकिन लड़का के परिवार के लोग नहीं माने। तब पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां पुलिस गांव पहुंची। युवती को थाना ले आई। लड़का के परिवार के लोगों को भी बुलाया। सुलह-समझौता के बाद युवती को राजेश पासवान की पत्नी के रूप में घर में रहने देने की सहमति बनी।
अंग्रेजी शराब के साथ विधवा महिला गिरफ्तार संवाद सहयोगी
नवादा :जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम रहीमपुर गांव में छापामारी कर अंग्रेजी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया। इस बावत अनि अजय कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष मो सहरोज ने बताया कि रहीमपुर गांव में विधवा महिला द्वारा अंग्रेजी शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में घर व खलिहान में छापामारी कर 16.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होते ही महिला पुलिस के सहयोग से सुमित्रा देवी पति स्व शंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अनि अजय कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराबी ने पत्नी की कर दी जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती
नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव में नशे के हालत में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का जो कारण सामने आया है, वह थोड़ा चौंकानेवाला है। बताया गया कि रात में नशे में धूत होकर वह घर आया और पत्नी से खाना परोसने के लिए कहा, लेकिन खाना देने में थोड़ी देर हो गई। यह बात नशेड़ी पति को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
फिलहाल घायल हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में घायल पत्नी गुंजन देवी ने अपने ही सुहाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने बताया कि वह हर दिन नशा करते हैं और घर में आकर मारपीट करते हैं। उन्होंने बताया कि पति शंकर चौधरी नशे की हालत में बीती रात घर पहुंचे और खाना देने में हुई देरी पर मारपीट करने लगे। घायल महिला की मानें तो इस दौरान शरीर के नाजुक हिस्सों पर चोट पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि हमारे साथ दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उसे भी पूरा ढकेल देते हैं।उन्होंने साफ तौर पर कहीं की शराबबंदी तो है लेकिन शराब पीकर हमारे पति आते हैं और मारपीट करते हैं। बताते चलें कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर दावा करते हैं। शराब पीने वाले पर कार्रवाई होगी लेकिन खुलेआम शराब पीकर लोग घर में जाकर तांडव मचाते हैं। लेकिन इन शराबियों पर किसी भी प्रकार की कोई करवाई नहीं होती है।
आर्मी भर्ती में युवाओं का कोरोना प्रमाणपत्र के लिए सदर अस्पताल में जुड़ा भारी भीड़
नवादा : बेरोजगारी का यह आलम है कि सेना में सिपाही भर्ती के लिए कोरोना जांच हेतु नवादा सदर अस्पताल में लगभग 5000 बेरोजगार युवकों और युवतियों का कोरोना क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेने के लिए रात से ही सदर अस्पताल नवादा में आ जुटे।
सेना ने सिपाही में भर्ती होने के लिए कोरोना क्लीयरेंस का सक्षम चिकित्सक से प्रमाण पत्र लाने का निर्देश दिया है। उसी निर्देश के आलोक मे आज भारी संख्या में युवा इकट्ठा हुए हैं, पर अस्पताल कर्मी उनके कष्टों को दूर करने मे संवेदनहीनता दिखा रहे हैं। पर्ची कटाने के काउंटर पर रात से ही सैकड़ों युवक खड़े थे पर अस्पताल कर्मी का सुबह 9:00 बजे तक कोई अता पता नहीं था।
कोरोना नेगेटिव प्रमाण पत्र लेने में बेरोजगार युवाओं के पसीने छूट रहे हैं साथ ही पर्ची काटने वाले केवल एक काउंटर की रहने के कारण पर्ची कटाने में बहुत समय लगाना पड़ रहा है। जांच प्रक्रिया में एक या दो जांच टेबल रहने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिपाही भर्ती परीक्षा को ले डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश
नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस संगठन में ’’सिपाही’’ पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
यह परीक्षा दिनांक 21.03.2021 को दो पाली में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं दूसरी पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु 27 परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र/लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठीबल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को लिखित सामग्री, मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना वर्जित रहेगा। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अपनाता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी साथ ही बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
जिला दंडाधिकारी, नवादा संयोजक एवं अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सहायक संयोजक रहेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दं0प्र0सं0 की धारा-144 के तहत् दिनांक 21.03.2021 (रविवार) को निषेधाज्ञा आदेश जारी रहेगा। सभी केन्द्राधीक्षक अपने-अपने दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। परीक्षा के दिन सभी कोटि के कर्मी/पदाधिकारी/अभ्यर्थी निश्चित रूप से मास्क लगायेंगे, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी परीक्षा कक्षों के गेट पर सेनेटाइजर/थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जायेगी। नल/चापाकल/बेसिन के पास हैण्डवास/साबुन की भी व्यवस्था रहेगी। किसी अभ्यर्थी/वीक्षक में कोविड-19 के गंभीर लक्षण दृष्टिगत होंगे तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का अंगूठा डिजीटल बायोमेट्रिक तरीके से लिया जायेगा तथा फोटोग्राफ कराया जायेगा। विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं पु0नि0 रामेश्वर ठाकुर, पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे।
आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा को परीक्षा अवधि में सतत् गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।
प्रवेशोत्सव नामाकंन अभियान मेंं 31 दिव्यांगों ने कराया नामाकंन
नवादा : शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाये जा रहे प्रवेशोत्सव नामाकंन अभियान की अवधि का विस्तार कर दिया गया है। यह जानकारी बीईओ महेश्वर रविदास ने दिया। उन्होने बताया जिला कार्यालय के माध्यम से प्रवेशोत्सव नामाकंन अभियान की अवधि 25 मार्च 2021 तक विस्तारित कर दी गयी है। पूर्व में पिछले 8 मार्च से 20 मार्च 2021 तक विधालय में नामाकंन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।
इस दौरान 20 मार्च यानि शनिवार तक नारदीगंज के विभिन्न विधालयों में 3122 अनामांकित छात्र व छात्राआें ने नामाकंन कराया है। वही बीआरपी सह समावेशी शिक्षक आनंद कुमार ने बताया मेरे माध्यम से विभिन्न कोटि के 31 दिव्यांग बच्चों का नामाकंन प्रखंड स्तर पर विधालय में 20 मार्च तक हुआ है। जिसकी सूची जिला कार्यालय को समर्पित किया गया है।
वार्ड सदस्यों को मिला निर्देश
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में नारदीगंज व कहुआरा पंचायत की वार्ड सदस्यों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में नारदीगंज पंचायत के 14 वार्ड सदस्य व कहुआरा पंचायत के 12 वार्ड सदस्य शामिल हुए। अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने किया।
उपस्थित वार्ड सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें,अन्यथा उनके उपर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए आप अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें,अधिक से अधिक लोग सीएचसी मे पहुंचकर कोरोना टीकाकरण आवश्यक रूप से करा लें,ताकि रोग से बचाव हो सकें।होली पर्व आ रहा है। पर्व को लेकर सभी वार्ड सदस्यो को एतिहायत बरतने का दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ उमेश कुमार,बीएसओ दिनेश कुमार समेत अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे।
भूमि विवाद के आये मामले
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए जनता दरबार आयोजित हुआ। अध्यक्ष्ता सीओ अमिता सिन्हा ने किया।
इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित एक मामले आये। सीओ ने बताया बस्तीबिगहा निवासी पुष्पा देवी ने भूमि विवाद को निपटारे करने के लिए आवेदन दिया। इस मामले को निपटारे करने के लिए वादी को अगले शनिवार को आयोजित जनता दरबार में उपस्थित होने का निदेश दिया गया है । मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय मौजूद रहें।
ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शनिवार को ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण बिषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने किया। इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सेविका,एएनएम,जीविका दीदी को प्रशिक्षण में जानकारी दिया गया। प्रशिक्षक पोपुलेशन फाउण्डेशन ऑफ इंडिया के नवीन कुमार पांडेय ने उपस्थित प्रतिभागियां को प्रशिक्षित किया।
कहा गया कि हरेक पंचायत में पांच सदस्यीय कमिटी बनाना है,जिसमें एएनएम,वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी,आशा कार्यकर्ता के अलावा एक ग्रामीण लाभार्थी को सदस्य के रूप में रखा जायेगा। कमिटी के सदस्यों का दायत्वि होगा कि वे परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है,किशोरियों को स्वस्थ रहने के बारें में जानकारी देना है,ताकि वे स्वस्थ्य रह सकें।
वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य समिति को बेहतर बनाना है। उसके लिए गांव में आमसभा कर लोगों को स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण के प्रति जागरूक करना है। साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का दायित्व भी पांच सदस्यीय टीम की होगी। इसके अलावा मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए टिप्स दिया गया।प्रशिक्षण में प्रत्येक पंचायत से पांच लोगाें को शरीक किया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, एनएनएम, मंजू कुमारी ,विमला कुमारी, सुलेखा कुमारी, आशा कार्यकर्ता एकता कुमारी, कमला कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
पंचायतोंमें कैम्प लगा पेंशनभोगियोंको दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन
नवादा : कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोविड-19का टीका लगना शुरू हो गया है। जिले भर के 187 पंचायतों में टीकाकरण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रत्येक दिन कम से कम 30पेंशनधारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-सामाजिक सुरक्षा कोषांग की प्रभारी सहायक निदेशक अंशु कुमारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत आने वाले बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने की पहल शुरू की गयी है।
इसके लिए 1 लाख 56 हजार 81 पेंशनधारियों को चिन्हित किया गया है।उन्होंने जिले भर के सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि अपने-अपने वैकिसनेसन सेंटर पर जाकर कोविड-19 से सुरक्षा हेतु वैक्सिनेसन अवश्य करायें।सभी बृद्धजन पेंशनभोगियों को निर्देश दिया गया है कि अपना-अपना जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करायें। बृद्धजनों को कोविड-19 का टीका नजदीकी सत्र स्थल यानि पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एपीएचसी में लगाया जा रहा है। यहां पर कुर्सी, पीने के लिए पानी, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है।