Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

ट्रक ने महिला को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया ट्रक को क्षतिग्रस्त

आरा : भोजपुर जिले के नवादा थानान्तर्गत चँदवा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार को एक महिला को कुचल दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई| जख्मी महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया|

घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा का तोड़ दिया तथा सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे| घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में कामयाब रहे. महिला हाउसिंग कॉलोनी की बताई जा रही है| समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी।

व्यवसायी पुत्र को अपने ही हथियार से लगी गोली

आरा : भोजपुर के नवादा थानान्तर्गत जैन कॉलेज के समीप गुरुवार की सुबह शहर के एक व्यवसाई पुत्र को संदिग्ध हालत में गोली लग गयी थी। वह जैन कॉलेज के समीप एक मोहल्ले के रहने वाले ओम प्रकाश का 27 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि युवक को अपने हथियार से गोली लगी है। सीसीटीवी से इसका खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि हथियार अवैध था। इसलिये बहाना बनाया जा रहा है। इधर जख्मी युवक के चाचा पंकज कुमार ने बताया कि वह गोलू सुबह मोहल्ले में अपने घर से पूजा करके दस मिनट पहले ही पैदल जैन कॉलेज की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत शहर के निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

भोजपुर पुलिस ने शराब के साथ पांच धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने कल देर शाम भारी मात्रा में शराब के साथ पांच धंधेबाजों को महुली घाट पीपा पुल के समीप से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि शराब धंधेबाज उत्तर प्रदेश से दो बाइक पर काला और ब्लू बैग में शराब लेकर महुली घाट पीपा पुल से पार करने वाले थे। इसी बीच खवासपुर ओपी पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस को देख बाइक सवार शराब धंधेबाज बाइक छोड़ भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने सभी पांचों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब बैग जांच की तो पांचों धंधेबाज के पास से 500 एमएल के केन बियर के 108 बोतल बरामद किया गया। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त की। शराब धंधेबाज धोबहा ओपी के इंग्लिश पुर गांव निवासी विकास कुमार, विकी कुमार और अमरेंद्र कुमार हैं। जबकि उदवंतनगर थाना के कल्याणपुर गांव निवासी बबलू कुमार और कौशिक दुलारपुर गांव के आजाद कुमार हैं।

महज एक नंबर की गलती से बैरंग लौट गयी दिल्ली रेल पुलिस

आरा : मोबाइल के आइएमइआई नंबर में एक अंक की चूक के कारण दिल्ली रेल थाना पुलिस मोबाइल चोरी का खुलासा करने से दूर रह गयी और उसे आरा से दिल्ली बैरंग लौटना पड़ा। कुछ रोज पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन से एक मोबाइल कंपनी के लाखों के सेट चोरी हो गये हैं। चोरी की छानबीन में जुटी रेल पुलिस ने आइएमइआई नंबर के आधार पर जांच शुरू की तो उसे कुछ मोबाइल आरा में होने की जानकारी मिली।

उस आधार पर पुलिस आरा पहुंच गयी। आइएमइआई नंबर के आधार पर नगर थाना इलाके से एक युवक को शहर पकड़ भी लिया गया। उसके बाद दिल्ली पुलिस मोबाइल चोरी का खुलासा और आरा में सेट बेचे जाने की आशंका जताने लगी।

लेकिन टाउन थाना की पुलिस ने जब उस युवक से पूछताछ की और मोबाइल के आइएमइआई नंबर की जांच की तो मामला दूसरा ही निकला। उसके बाद दिल्ली से चोरी गये लॉट के मोबाइल के कागजात मंगाये गये। तब आइएमइआई में एक अंक की चूक की बात सामने आयी। पता चला कि दिल्ली पुलिस अंक समझने में चूक हो गयी थी। उसके कारण पुलिस आरा आ गयी। वहीं मामला क्लीयर होने के बाद पकड़े गये युवक को छोड़ दिया गया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट