विप में नवल किशोर बने उप नेता और दिलीप जायसवाल को बनाया गया मुख्य सचेतक
पटना : राज्यपाल कोट से विधान परिषद के सदस्यों का मनोनयन होने के उपरांत सदन के कुछ सदस्यों को नई जिम्मेदारी भी दे दी गई है। इसमें भाजपा के नेता नवल किशोर यादव को उप नेता और दिलीप जायसवाल को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी घोषणा की है। वहीं जेडीयू के संजय गांधी को सत्ताधारी दल का सचेतक बनाया गया है। जबकि जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर को दल का उप नेता बनाया गया है।
जानकारी हो कि इससे पहले कल बुधवार को राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 एमएलसी के नामों की घोषणा की गई। इसके बाद इन 12 सदस्यों ने कल शाम विधान परिषद में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। जिसमें संजय कुमार सिंह का भी नाम शामिल हैं।
वहीं राज्यपाल कोटे से जिन 12 चेहरों को विधान परिषद भेजा गया है, उसमें बीजेपी के 6 और जदयू के 6 नेताओं के नाम शामिल है। इससे एनडीए में शामिल हम और वीआईपी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली जिसके कारण हम के मुखिया नाराज भी हैं ।