पर्यावरण जागरूकता को लेकर छात्रों ने बनाई पेटिंग्स, बिहार दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी
पटना : बिहार शिक्षा परियोजना शिक्षा विभाग बिहार सरकार और कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुई तीन दिवसीय कला शिविर प्रतियोगिता आज संपन्न हो गया।
इस कला शिविर मे मूलतः बिहार सरकार की पर्यावरण से संबंधित जल जीवन हरियाली विषय पर आधारित चित्रों का निर्माण किया गया। इसके साथ ही अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा मूर्तिकला ,चित्रकला ,छापा कला एवं व्यवहारिक कला के चित्रों का निर्माण किया गया।
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों बनाए गए चित्रों का आकलन कर कल प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थानों की पुरस्कार का चयन होगा तदोपरांत सभी शिक्षकों तथा सभी विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को ज्ञान भवन गांधी मैदान के सभागार में बिहार दिवस के अवसर पर उद्घाटन कर प्रदर्शित की जाएंगी।
वहीं इस लेकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कहना है कि बिहार सरकार ने जो संवेदनशीलता दिखाई है इसी सांस्कृतिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कलाकारों द्वारा कलाकृतियों का निर्माण करते हुए इस दिशा में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की है जो बिहार दिवस के आयोजन का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण हिस्सा है l