Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

दो साल से अधर में लटका STET का रिजल्ट जारी, शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ

पटना : बिहार बोर्ड ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने 15 विषयों में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें लगभग 24,599 अभ्यार्थी पास हुए हैं।

बिहार में 8 साल के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट दो साल से जारी नहीं हो रहा था। जिसके बाद पटना हाई कोर्ट ने बिहार बोर्ड को रिज़ल्ट जारी करने का आदेश दिया था। जिसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं इस रिजल्ट जारी होने के बाद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लगभग 37 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

जानकारी हो कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी किया गया था, जिसकी ऑफलाइन परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित की गई। इस दौरान कई केंद्रों पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे, जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया है इसी को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

इसके उपरांत बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली। इस परीक्षा में भी आउट ऑफ सिलेबस का आरोप लगा और कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसके बाद कोर्ट ने 26 नवंबर 2020 को रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी। अब फिर इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही करार दिया और रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया। जिसके बाद आज रिजल्ट जारी कर दिया गया है।