बेउर जेल के अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सस्पेंड, जितेंद्र कुमार को मिली कमान

0

पटना : बदनामी का दाग झेल रहा केंद्रीय कारागार बेउर में अब एक और बड़ी कारवाई हुई है। पटना बेउर जेल के अधीक्षक सत्येंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने उन्हें निलंबित किया है। उनके स्थान पर पूर्णिया सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार को बेउर जेल का नया अधीक्षक बनाया गया है।

जानकारी हो कि पटना बेउर जेल को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जेल अधीक्षक ने साइबर अपराधी कुणाल शर्मा के साथ जेल में बंद रहते हुए उठक बैठक करवाया था। इसके साथ ही जेल के अंदर मोबाइल फोन और सिम भी मिला था। जिसके बाद जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक निलंबन अवधि के दौरान बेउर जेल अधीक्षक रहे सत्येंद्र कुमार केंद्रीय कारा पूर्णिया में रहेंगे।

swatva

जेल आईजी ने जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन जेल आईजी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। आखिरकार सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया। दो दिन पहले उपाधीक्षक संजय कुमार को निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ 3 मार्च को बेउर जेल में जिला प्रशासन की छापेमारी के दौरान सहयोग नहीं करने का आरोप था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here