पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी , भ्रष्टाचार के आरोपी को मौका नहीं
पटना : बिहार में अगले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राज्य चुनाव लागातार तैयारियों में लगी हुई है। इस बार का पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए करवाने पर विचार लिया जा रहा है। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अप्रैल से मई माह के बीच होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। चुनाव की पूरी प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि मतदान के अगले दिन ही मतगणना का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही कि वैसे उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे जिन पर कार्रवाई चल रही हो। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे मुखिया प्रतिनिधि भी इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे जो सरकार के योजनाओं को पूरे नहीं किए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ग्रामीण सरकार पर किसी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप न लगे।