Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट सिवान

नीतीश के करीबी ने कहा – कभी भी टूट सकती है JDU-BJP गठबंधन

सिवान: बिहार में भाजपा – जदयू की संयुक्त रुप से सरकार चल रही है। वहीं इस बीच जदयू के एक नेता इस गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि जदयू – भाजपा गठबंधन कभी भी टूट सकती है।

दरअसल, इन दिनों जदयू का जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जा रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार को सिवान जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मंच पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद कविता सिंह, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह समेत जदयू के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इसी दौरान नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि लोग ये जान लें की ‘जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन कभी भी टूट सकता है’। गठबंधन कब तक रहेगा औऱ कब टूट जायेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। हम साफ साफ बोल रहे हैं।

जानकारी हो कि जदयू अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। इसके लिए जदयू से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को कहा जा रहा है कि उन्हें नीतीश कुमार और अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में अभी से ही जुट जाना है।

बहरहाल , देखना यह है कि नीतीश के करीबी मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पार्टी के दिग्गज नेता क्या रुख अपनाते हैं और इसके बचाव में क्या बात रखते हैं। क्योंकि इससे पहले भी जदयू अध्यक्ष ने भी कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी में लग गई है और उसका लक्ष्य अगले चुनाव में 243 सीटों पर बहुमत प्राप्त करना है।