Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नालंदा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

विश्व महिला दिवस पर मुस्कान वर्मा ने क्रिकेट जगत में बढ़ाया जिला का सम्मान

नवादा : विश्व महिला दिवस पर जिला के लिए एक बहुत ही खुशखबरी के साथ सम्मान दिलाने वाली खबर आई है। जिले  के नारदीगंज थाना के नारदीगंज बाजार के रहने वाले बबलू वर्मा के 11 वर्षीय पुत्री मुस्कान वर्मा को राज्य महिला क्रिकेट टीम में खेलने के लिए चयन किया गया है।

बेटी के राज्य महिला क्रिकेट टीम में चयन  होने पर पूरा परिवार काफी खुश है और उनकी इच्छा है कि उनकी बेटी  आगे भी ऐसा काम करें ताकि उसका चयन T20 और महिला क्रिकेट टीम में हो जाए। मौके पर मुस्कान वर्मा ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दी।

मुस्कान वर्मा के पिता बबलू कुमार वर्मा माता रेखा वर्मा और भाई वीर धर्मपाल परिवार की बेटी की इस बड़ी उपलब्धि के लिए काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने न केवल नारदीगंज के ग्रामीण इलाके को बल्कि पूरे नवादा जिला को अपने इस चयन से सम्मान दिलाया है ।एक छोटे से ग्रामीण बाजार की रहने वाली मुस्कान वर्मा का राज्य महिला क्रिकेट टीम में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है। इस मिथक को कि क्रिकेट का खेल राजे रजवाड़ों और रईसों का है जो केवल शहरों तक ही सीमित है को तोड़ा है।

विश्व महिला दिवस पर आयोजित किए अनेकों कार्यक्रम

नवादा : सोमवार को महिला विकास निगम नवादा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण का शुभारंभ उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम महिला विकास निगम गौस अली हैदर खान, वन स्टॉप सेंटर/महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक राजकुमारी द्वारा भी पौधारोपण का कार्य किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन नवादा में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रोखर आजाद, अवर पुलिस पदाधिकारी महेन्द्र कुमार वसंत्री, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम महिला विकास निगम गौस अली हैदर खान, वन स्टॉप सेंटर/महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक राजकुमारी, स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष वीणा मिश्रा, महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में आये सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा एवं बैगनी फूल देकर किया गया।

कार्यशाला के थीम पर अपना वक्तव्य रखते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी ने जहां महिलाओं के रोजगार के अवसर को कम किया, पुरूषों की तुलना में दुगुना है। वहींं दूसरी तरफ उनके नेतृत्व क्षमता को भी मजबूती से दुनियां के सामने दृष्टांत के रूप में रखा। कोविड-19 पर किये गए कई अध्ययन एवं संयुक्त राज्य की रिपोर्ट बताती है कि जिन राष्ट्रों के नेतृत्व पर महिलाएं हैं, वहां महामारी की रोकथाम, सुरक्षात्मक कदम एवं कल्याणकारी कार्य अधिक किये गए हैं।

उन्होंने दरभंगा जिले की ज्योति की कहानी-अपने पिता को साईकिल पर बैठा कर चंडीगढ़ से दरभंगा लाने की कहानी के जरिए बताया कि कैसे सरकार की एक योजना-साईकिल योजना के जरिये एक गरीब बच्ची जिसकी आर्थिक स्थिति साईकिल खरीदने की नहीं थी-साईकिल चलाना सीखा एवं इस मिथक को चुनौती प्रस्तुत की कि बेटा बाप का सहारा होता है-बालिकाओं की आर्दश बन गयी।

उन्होंने नवादा जिला की बालिका अंजली कुमारी के बारे में बताया कि वह बीकॉम पार्ट वन की छात्रा है और अपने पिता के पान की दुकान में सहयोग करती है। उप विकास आयुक्त ने उक्त बालिका को फूल का पौधा देकर सम्मानित किया और उस बालिका की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परियोजना पबंधक ने महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं कानूनों पर चर्चा की यथा घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, 181, वन स्टॉप सेंटर, कामकाजी छात्रावास, विधवा सेल आदि।

पुष्पा कुमारी एसआरजी एवं संगीता कुमारी बाल संरक्षण इकाई ने बालिकाओं के अधिकार पर विस्तार से चर्चा की एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक एवं हिंसा के प्रति आवाज उठाने का आह्वाहन किया। मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने उपस्थित महिलाओं को इस दिवस की मुबारकवाद देते हुए अपनी बात रखी एवं कहा कि जिला अन्तर्गत इस महामारी के दौरान महिला शिक्षकों, चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों, ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं कई महिला संगठनों की महिलाओं ने सराहनीय कार्य किये जिनके योगदान को कमतर नहीं आका जा सकता।

निःसंदेह पलायन के कारण कई महिलाओं को परेशानियां हुई परन्तु प्रशासन द्वारा वन स्टॉप सेंटर या अन्य माध्यमों से उन्हें उनके घर तक सकुल पहुंचाया गया। अवर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं/महिलाओं को पर निर्भरता छोड़नी होगी एवं स्वावलंबी बनना होगा तभी हम समानता प्राप्त कर सकते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ने अपने संबोधन में बाल विवाह के कानून एवं उसके सामाजिक, आर्थिक कारणों पर विस्तार से बताया और बाल विवाह की घटना को रोकने पर अपने द्वारा किये गए प्रयास के बारे में बताया।

उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसी घटना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड किसी को भी दे सकते हैं। इस कार्यशाला में ईराकी उर्दू कन्या इंटर विद्यालय, कन्या इंटर विद्यालय, नवादा, एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन राजकुमारी परियोजना प्रबंधक ने किया।

विश्व महिला दिवस पर किया गया सम्मानित

नवादा : सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप चयनित डॉक्टर, एएनएम, आशा एवं सफाईकर्मी को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी एवं सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ0 सुधा कुमारी शर्मा, डॉ0 स्वीटी कुमारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, श्रीमती रेखा सिंहा एवं इन्दु देवी एएनएम, आा कार्यकर्ता अनिता कुमारी, दुर्गी कुमारी, करूणा कुमारी लिपिक, उषा कुमारी, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, जन सम्पर्क कार्यालय नवादा रजनी कुमारी, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर अनुराधा कुमारी एवं परिचारी जुली कुमारी को सॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण, कर्मीगण आदि उपस्थित थे।

नदी की भूमि पर बने पैक्स गोदाम समेत मकान को दो माह के अंदर तोड़ने का आदेश

– पूर्व के सीओ ने दिया था निर्माण का आदेश

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग पंचायत सह बाजार के खुरी नदी का अतिक्रमण कर नदी की भूमि पर बने पैक्स गोदाम व अन्य मकानों को दो माह के अंदर तोङने का आदेश निर्गत किया है। उपरोक्त आदेश अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण प्रथम अपीलीय प्राधिकार ने निर्गत किया है। आदेश की प्रति आवेदक,सीओ समेत सभी अतिक्रमणकारियों को उपलब्ध करायी गयी है।

क्या है प्रावधान:-

राजस्व भूमि सुधार विभाग ने अपने पत्रांक 655 राज्य दिनांक 16/6/2016 के तहत सभी जिलाधिकारियों को आदेश निर्गत किया था जिसमें स्पष्ट किया था कि जलस्रोतों यथा नदी, तालाब, पोखर, पैन,नहर आदि की भूमि यदि किसी ने अतिक्रमण किया है तो उसे यथा शीघ्र मुक्त कराने का प्रयास किया जाय। इसके साथ ही उपरोक्त किस्म की भूमि पर किसी भी हाल में सरकारी या निजी भवन निर्माण न होने दिया जाय। बावजूद अकबरपुर के पूर्व सीओ ने ग्रामीणों की आपत्ति के बावजूद नदी भूमि पर पैक्स भवन निर्माण का आदेश निर्गत कर दिया।

दायर किया परिवाद:-

अकबरपुर बाजार के महेश प्रसाद ने भूमि सुधार विभाग के उपरोक्त आदेश के आलोक में पहले लोक शिकायत निवारण रजौली व बाद में अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण प्रथम अपीलीय प्राधिकार नवादा के न्यायालय में परिवाद दाखिल कर नदी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की।

क्या था आरोप:-

महेश प्रसाद का आरोप था कि खाता नम्बर 373 प्लाॅट नम्बर 1619,1620,1621,1622 व 1623 नदी की भूमि है। उक्त भूमि के 1620 व 1622 रकबा क्रमशः 06 व 03 डी भूमि जो किस्म बालू है पर पूर्व सीओ पैक्स भवन निर्माण का आदेश निर्गत कर दिया था।

किया विरोध:-

भवन निर्माण आरंभ होते ही स्थानीय लोगों ने विरोध किया । विरोध के बाद सीओ ने अंचल अमीन से मापी के बाद नदी की भूमि पर पैक्स भवन निर्माण पर रोक लगा दी । पुनः कुछ दिनों बाद बगैर किसी उच्चाधिकारी के आदेश को अपने ही निर्णय को पलटते हुए भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी।

उपरोक्त वाद में दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद प्रथम अपीलीय प्राधिकार ने नदी की भूमि पर बने पैक्स गोदाम समेत अन्य भवनों को दो माह के अंदर तोङने का आदेश अंचल अधिकारी को निर्गत किया है। आदेश की प्रति आवेदक के साथ ही सीओ के साथ सभी संबंधित आरोपियों को उपलब्ध करायी गयी है। उपरोक्त आदेश के बाद पैक्स गोदाम समेत अन्य भवन निर्माताओं की मुश्किलें बढ गयी है।

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को ले उमड़ी भीड़

नवादा : सरकारी नौकरियों के लिए चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किये जाने से इसे बनवाने के लिए योग्य अभ्यर्थियों की समाहरणालय में आये दिन भीड़ लग रही है। फिलहाल पुलिस के लिए पूर्व में परीक्षा पास के बाद फिज़िकल का रिजल्ट जल्द आने वाला है। ऐसे में सफल प्रतिभागियों के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। मंगलवार को सुबह होते ही चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी। भीड़ भी ऐसी कि अधिकारीयों को समाहरणालय में वाहन के साथ प्रवेश करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

आरक्षी अधीक्षक डीएस सावलाराम ने मासिक अपराध की समीक्षा के लिये जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ थानाध्यक्षों की बैठक आहूत कर रखी है। ऐसे में समाहरणालय परिसर में अतिरिक्त वाहनों के जमाबङे के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाने के बावजूद अफरातफरी का माहौल बना रहा।

डीएम-एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर दिया निर्देश

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम के द्वारा विधि-व्यवस्था समीक्षा के क्रम में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया गया है कि आगामी पंचायत चुनाव 2021 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु थाना स्तर पर चारित्रिक प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित सभी प्राप्त आवेदनों को सघन जॉच के पश्चात ही प्रतिवेदित किया जाय।

आगामी पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर चारित्रिक प्रमाण पत्र निर्माण में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्तर से गहन जॉच किया जा रहा है। दागियों को चारित्रिक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा। सभी थानाध्यक्ष को उन्होंने निर्देश दिया है कि जिस व्यक्ति के विरूद्ध थाना स्तर पर कोई भी प्रतिकूल टिप्पणी पायी गयी है तो वैसे छबि वाले आवेदकों का चारित्रिक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा।

इसे हर हाल में सख्ती से नियम का पालन करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला स्तर पर वैसे ही व्यक्ति का चारित्रिक प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा, जिनकी छबि एवं चरित्र स्वच्छ होंगे। जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा गहन जांच के पश्चात ही चारित्रिक प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है।

पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा पंचायत की मसौढ़ा गांव में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन कार्यक्रम सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राजीव रंजन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर,बीएसओ दिनेश कुमार,वीपीआरओ उमेश कुमार,मुखिया रीता देवी भी मौजूद रहें। अधिकारियों ने कहा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार इस पंचायत में पुस्तकालय खोला गया है।

जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए नि;शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जायेगा। प्रतिदिन समायानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिये। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण भी पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें। इसके लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेवारी सौंपी जाय। पुस्तकालय भवन में पाठय सामाग्री के अलावा प्रतिदिन अखबार भी रखा जायेगा,ताकि बच्चां के अलावा ग्रामीण भी अध्ययन कर सकें। इस पुस्तकालय में प्रतियागी पुस्तकें के अलावा ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें भी रखी गयी। जो भी इच्छुक व्यक्ति पुस्तकालय में पुस्तक दान देना चाहते,वे भी स्वेच्छा से दान कर सकते है।

कहा गया वैसे छात्र जिन्होंने अपनी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लिया है,और उनके पास पुस्तकें है,तो वे बिक्री नही करके पुस्तकालय में रखें,ताकि जरूरतमंद छात्र उस पुस्तक को पढ़कर लाभ उठा सकें। प्रतिदिन समायानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिये। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण भी पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें। इसके लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेवारी सौंपी जाय। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। मौके पर पंचायत सचिव सत्येन्द्र पासवान ,समाजसेवी राजेश चौहान,सतीश चौहान समेत अन्य मौजूद रहें।

गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की मिला सलाह

नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने किया। मौके पर डा0 नवीन कुमार, डा0 इन्द्रदेव प्रसाद,डा0 नीरजा भारती ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।

इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवां के 202 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दिया। उपस्थित महिलाओं को, यूरिन, एचभीआई हेमोग्लोबिन, रक्तचाप, समेत विभिन्न प्रकार की जांच कर स्वास्थ्य पर सचेत रहने की सलाह दिया। इसके अलावा प्रसव वाली महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया।

ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि भेजी जा सकें। इस दौरान अधिकांश महिलाएं में एनिमिया के लक्षण पाये गयें । उन सभी महिलाओं को,कैल्शियम,विटामीन, फोल्कि एसिड,आयरन की गोली समेत अन्य जरूरत की दवाएं उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम केन्द्र में प्रत्येक माह के 9 तारिख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जाचं कर दवा उपलब्ध कराया जाता है। मौके, पर लैब टेक्निशयन,जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार एएनएम मंजू कुमार,सीमा कुमारी,,रिंकी कुमारी,प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश,लिपिक ज्वाला राम समेत अन्य शामिल रहें।

राशन कार्ड बनाने के लिए आरटीपीएस काउण्टर पर जमा करें प्रपत्र

नवादा : राशन-किरोसिन उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। वैसे लाभुक जिन्हे अबतक राशनकार्ड नहीं बन पाया है,जिस कारण पात्र लाभुकों को राशन का लाभ नही मिल पा रहा है। वैसे पात्र लाभुकों को नया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। प्रखंड कार्यालयों के आरटीपीएस काउण्टर पर लाभुको से प्रपत्र लेने का काम चल रहा है। यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया।

उन्होने कहा जिन लाभुको का राशन कार्ड बन गया है,और उस राशन कार्ड में उनके कुछ परिवार का नाम अंकित नहीं हो पाया है, वैसे लाभुक भी प्रपत्र ख में भरकर आवेदन जमा कर सकतें है। बताया गया कि इसके पहले जो भी लाभुक राशन कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र जमा किये थे,उनका आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है।

वावजूद जिन पात्र लाभुको का राशन कार्ड नही बन पाया है,और वे अपना पारिवारिक राशन कार्ड बनाने के लिए इच्छुक है,वे राशन कार्ड के लिए प्रपत्र जमा कर सकते हैं कहा गया कि वैसे लाभुक है, जिनका आधारकार्ड पॉश मशीन से जुड़ चुका है,उनका राशन कार्ड नहीं बन पायेगा।

इस वार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के तकरीबन दस हजार लाभुको ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा किये थे,जिसमें तकरीबन सात हजार लाभुकों का राशन कार्ड बनाया गया था. शेष अप्रात्र लाभुकों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है। आरटीपीएस काउण्टर पर राशन कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र लेने की प्रकिया निरंतर जारी रहेगी।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 128 युवाओं को मिला रोजगार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड अंतर्गत जीविका के द्वारा ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा संचालित कौशल परख योजनाओं ,स्वरोजगार के अवसरों एव प्रत्यक्ष नियोजन को ले मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया।

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का शुभारभ अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखरआजाद ,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी,प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा, अंचला अधिकारी ,रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक उमा रानी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया और जीविका दीदियों द्वारा स्वागत गान एव पुष्प गुच्छ दे कर अतिथियों का स्वागत किया।

मंच का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक सामुदायिक अर्चना कुमारी और सामुदायिक समन्वयक निभा कुमारी ने किया। अथितियो के स्वागत संबोधन में रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के आयोजन के उद्देश्य और जीविका स्किल्स के तहत जिले में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। रोजगार मेले में आये युवाओं को संबोधन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने अपने संबोधन में जीविका के कार्यों की प्रशंशा करते हुए । रोजगार मेले में आए युवाओं रोजगार मेले का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।

रोजगार मेला में नव भारत फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड , शिवशक्ति बायो टेक प्राइवेट लिमिटेड , होप केयर ,भरोसा सिक्युरिटी, यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ,भारतीय जीवन बीमा ,विक्रांत इंटरप्राइजेज, फॉक्सकॉन सहित स्वरोजगार हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हिसुआ,राष्ट्रीय लधु उद्योग संस्थान नवादा को साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में संचालित प्रशिक्षण सह नियोजन हेतु युवाओं और बिहार कौशल विकास मिशन के लिय युवाओं का आवेदन प्राप्त हुआ ।

रोजगार मेले में कुल 650 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमे 128 युवाओं का नियोजन हुआ शेष आवेदकों को आगे की प्रक्रिया हेतु उन्हे समय दिया गया। इस अवसर पर,निर्देशक राष्ट्रीय लधु उद्योग संस्थान कमल नयन, प्रशिक्षण अधिकारी बृजेंद्र कुमार ,क्षेत्रीय समन्वयक आदर्श कुमार राणा ,अर्चना कुमारी ,लेखापाल उपेंद्र कुमार ,कार्यालय सहायक गौरव कुमार सीएफटी टेक्निकल एक्सपर्ट अमन कुमार, कुसुम कुमारी ,कंचन कुमारी ,पल्लवी कुमारी के साथ सभी जीविका दीदी एवं ग्रामीण युवा युक्ति इत्यादि उपस्थित रहे ।