पिता से लाश मंगवाना पड़ा महंगा, दारोगा, ASI पर गिरी गाज

0

पटना : कटिहार के कुर्सेला में मानवता को घटना शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के उपरांत पुलिस मुख्यालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में आरोपित दारोगा और एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार डीएसपी ने इस मामले की जांच के उपरांत गोपालपुर थाना के दारोगा राजदेव रमन और कुर्सेला थाना के एएसआई नन्दलाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। डीएसपी ने जांच पूरी कर डिपार्टमेंट को अपना प्रतिवेदन सौंप दिया है। जिसके आधार पर इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

swatva

दरअसल , पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक बच्चे की मौत के बाद उसके शव को कुत्ते नोंचकर खा गए। जब पुलिस घटना की छानबीन करने पहुंची तो उसने मृतक के पिता से कहा कि बॉडी को थाने लेकर आओ। पुलिस के कहे अनुसार पिता को मजबूरन बेटे की लाश को एक बोरे में बंदकर 3 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा था। यह मामला कटिहार के कुर्सेला का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here