बाढ़ : नगर परिषद द्वारा पीएम “स्वनिधि” योजना के तहत नगर परिषद के सभागार में स्ट्रीट वेंडरों के बीच ऋण का वितरण किया गया। इसमें वेंडरों को दस-दस हजार की ऋण विभिन्न बैंकों के द्वारा स्वीकृत किया गया है।पीएनबी ने 40 वेंडरो, एसबीआई द्वारा 25 वेंडरों,बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 06 वेंडरों तथा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 03 वेंडरों को ऋण स्वीकृति-पत्र दिया गया है।
जबकि अब तक बाढ़ नगर में 611 वेंडरों का सर्वे किया गया है, जिसमें 400 वेंडरों का विक्रय प्रमाण पत्र वितरित करते हुये उनका ऋण अबेदन ऑन लाइन दिया गया है। इस ऋण शिविर में दिये गये वेंडरों के साथ कुल 199 वेंडरों को विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया है। मौके पर उप मुख्य पार्षद परमानन्द सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार,पार्षद संजय कुमार,कृषि प्रबंधक मो०शाहीन अख्तर,पीएनबी के के०एस०मिश्रा,बैंक ऑफ बड़ौदा के शैलेन्द्र झा,नगर प्रबंधक मनीष प्रसाद,नगर मिशन प्रबंधक धनंजय सिंह,मो० सुलेमान सहित कई नगरपरिषदकर्मी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट