नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्तीबिगहा बाजार में शनिवार को ग्राहकों के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण को ग्राहकों के लिए खोल दिया गया। बैंक कर्मी कार्य को निपटाने में लगे रहे। ग्राहकों से राशि का लेन देन शुरू हो गया है।
घटना के बाद सभी कर्मचारी डरे सहमे काम कर रहे है। बैंक में नह कोई गार्ड है,औऱ नही बैंक कर्मियों व ग्राहकों की सुरक्षा की व्यवस्था है।बावजूद काम चल रहा है।
शाखा प्रबंधक मनेंद्र कुमार ने बताया बैंक में काम शुरू हो गया है,ग्राहकों का कार्य निपटारा किया जा रहा है।इधर घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरे तक नही पहुंच पाई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है,बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग नही मिल पाया है।अंधेरे में पुलिस तीर चला रही है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया मामले की छानबीन में पुलिस लगातार प्रयासरत है, वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जा रहा है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।बावजूद कामयाबी हासिल नहीं हुआ है।स्थानीय लोगोंके अनुसार दिन दहाड़े लुटेरे ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया ,और पुलिस इतनी बड़ी लूट की घटना के बाद भी लुटेरे को बेनकाब नहीं कर सकी है।
ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। लोगों ने बैंक लुटेरे को बेनकाब करने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से किया है। बता दें इसके पूर्व गुरूवार की दोपहर छह सशस्त्र नकाबपोश लूटेरों ने ग्राहक समेत बैंक से 15 लाख रूपये लूट कर हिसुआ की ओर फरार हो गये थे।