Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

मंडल कारा उपाधीक्षक समेत तीन निलम्बित

– गया केन्द्रीय कारा सहायक अधीक्षक को नवादा का अतिरिक्त प्रभार

नवादा : नवादा मंडल कारा के सहायक उपाधीक्षक रामविलास दास समेत दो कक्षपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे संबंधित आदेश कारा महानिरीक्षक ने जारी किया है। सूचना संबंधित के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी है। छापामारी के आलोक में हुई कार्रवाई:- गत 03 मार्च की अहले सुबह मंडल कारा में जिला प्रशासन द्वारा औचक छापामारी की गयी थी।

छापामारी के क्रम में वार्ड नम्बर 07,12,13व 18 से 09 मोबाइल, एक हेडफोन, बैटरी समेत ताश के पत्ते आदि बरामद किया किया गया था। बरामदगी की सूचना जिला प्रशासन ने कारा विभाग को दी थी। जिला प्रशासन की सूचना के आलोक में संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। कारा महानिरीक्षक ने स्पष्टीकरण को असंतोषजनक करार देते हुए माना कि इसके पूर्व की छापामारी में भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने से यह स्पष्ट होता है कि दास की जेल नियमों का पालन कराने में सक्षम नहीं हैं।

अपने ज्ञापांक 2200 दिनांक 05 मार्च के आलोक में दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलम्बन की अवधि में केन्द्रीय कारा बक्सर में योगदान का आदेश निर्गत किया है। इसी आलोक में ज्ञापांक 2201 दिनांक 05 मार्च के आदेश के आलोक में कक्षपाल अजय कुमार सिंह व अभिनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलम्बन की अवधि में मंडल कारा अररिया में योगदान देने का आदेश निर्गत किया है। कारा महानिरीक्षक के ज्ञापांक 2202 के अनुसार केन्द्रीय कारा गया के सहायक अधीक्षक उमा शंकर शर्मा को मंडल कारा नवादा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

10 लीटर महुआ शराब बरामद,फरार हत्याभियुक्त समेत छह गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि महिमाबिगहा गांव में छापामारी कर फरार चल रहे हत्याभियुक्त सरजुन चौधरी, पैजुना गांव से फरार वारंटी शांति देवी, चेताबिगहा गांव से अनिल यादव व फुलमा गांव के फरार वारंटी संतोष सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लखपतबिगहा गांव में छापामारी कर रामबृक्ष यादव के घर छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस क्रम में फरार आरोपी छोटेलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

त्योहार व पंचायत चुनाव को ले डीएम ने अधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

नवादा : शनिवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्योहार एवं पंचायत चुनाव के अवसर पर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करना हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सटर तोड़ने एवं मोटरसाईकिल चोरी-चमारी की गतिविधियां पैर पसार रही है। ऐसी शर्मनाक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जाय।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा वैसे जगहों पर लगायें जिससे बाहरी मेन रास्ते का कवरेज हो सके। थाना स्तर पर नियमित रूप से चौंकीदार का परेड करायें। बड़े-बड़े मॉल, शॉपिंग कम्पलेस पर सुरक्षा की विशेष निगरानी रखी जाय। सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी, बैंकर्स, व्यवसायी, दुकानदार के साथ विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु नियमित रूप से बैठक करना सुनिश्चित करें। नाईट पेट्रॉलिंग नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चौंकीदार की सेवापुस्त शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि 15 मार्च तक सेवा पुस्त का एचआरएमएस में अपडेन किया जा सके। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में सघन जॉच में तेजी लायें। भूमि विवाद को शीघ्रता से निष्पादन करें। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिया गया कि लॉ एण्ड ऑर्डर को गंभीरता से लें।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना है।
प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका बीपीएम, प्रधानाचार्य, सीडीपीओ, एमओआईसी, महादलित टोले, विकास मित्र, आशा, जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों का सर्वे कराना सुनिश्चित करें, जिसमें बच्चों के अविभावक का मोबाइल नम्बर आवश्यक है, ताकि उन अविभावकों को नामांकण हेतु बल्क मैजेस किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिले भर के महादलित क्षेत्रों, तालिमी मरकज, ईंट भट्ठों, होटलों, दुकानों आदि में रहने वाले बच्चों को निश्चित रूप से चिन्हित कर नामांकण कराना सुनिश्चित करें ताकि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बाहर प्रदेश से आने वाले बच्चों को भी चिन्हित कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाय ताकि वे भी शिक्षा से वंचित न रह सके। सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस बात का प्रमाण देंगे कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा नामांकण से वंचित नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी स्तर पर समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सिनेसन के कार्य में तेजी लायें। 60 प्लस एवं 45 प्लस के लोगों को वैक्सिनेसन का रिपोर्ट प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करें। जिले भर में सभी पीएचसी स्तर पर 300 से 350 प्रतिदिन वैक्सिनेसन का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर सभी एमओआईसी वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें।

31 मार्च तक आयुष्मान भारत अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य को गंभीरता से लें एवं हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करें। हर खेत पानी, सर्वे कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि मैप प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करा दी गयी है, डुप्लीकेट डिलीट करना सुनिश्चित करें।

किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इस कार्य में तेजी लाने हेतु ग्राम स्तरीय बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविन्दपुर को निर्देश देते हुए कहा कि गोविन्दपुर चेक पोस्ट निर्माण का प्रस्ताव शिघ्र भेजें एवं नवादा से सटे कोडरमा प्रशासन के साथ डीएम-एसपी स्तर के बैठक की तैयारी करना सुनिश्चित करें। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नजरी नक्शा, कम्यूनिकेशन प्लान एवं ईवीएम मुवमेंट प्लान यथाीघ्र भेजना सुनिचित करें।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अां कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चन्दन कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रखंड स्तरीय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, सीडीपीओ, प्रधानाचार्य, एमओआईसी आदि उपस्थित थे।

20 मार्च से नवादा बुधौल बस स्टैंड से खुलने लगेंगे निजी वाहन

– नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति

नवादा : नगर के बुधौल बस पड़ाव को चालू कराने की दिशा में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 20 मार्च से सभी निजी वाहनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में वाहन मालिक समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

डीडीसी ने वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा था कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करें। सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को बुधौल बस पड़ाव से संचालित करें। शहर में इधर-उधर वाहन पार्क करने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। डीडीसी ने कहा कि बुधौल बस पड़ाव का आधुनिकीकरण कराया गया है। बैठक में वाहन मालिकों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खङा किया।

वाहन मालिकों ने बुधौल बस स्टैंड में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की। जिसके आलोक में अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में चर्चा के क्रम में आया कि अभी जेनरेटर सेट को इंस्टॉल नहीं किया गया है। जिसपर बुडको के अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में बड़ा जेनरेटर लगा दिया जाएगा। लाइटिग की चर्चा के क्रम में बाउंड्री वॉल पर छोटे-छोटे लाइन लगाने की बात कही गई। इसे भी एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया।

मंगर बिगहा में क्षतिग्रस्त पुल पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि यात्री उसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।लेकिन पुल खराब है। इस पर ग्रामीण कार्य विभाग को दस दिनों के अंदर पुल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। एनएच 32 पर स्पीड ब्रेकर बनाने की भी बात कही गई। बुधौल बस पड़ाव चालू कराने के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित करने पर सहमति बनी ।

मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ शिवशंकर राय, नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, बुंदेलखंड थानाध्यक्ष शहरयार आलम समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और वाहन मालिक उपस्थित थे।