Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

05 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

कोरोना को लेकर म्युनिसिपल चौक पर नुक्कड़ नाटक

छपरा : नेहरू युवा केन्द्र छपरा सारण (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा जल संरक्षण मिशन को लेकर शहर के म्युनिसिपल चौक, हथुआ बाजार पर आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता, कोरोना महामारी हेतु जागरूकता अभियान हेतु मास्क, डस्टबिन, झाड़ू, साबुन का किया गया वितरण। यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नुक्कड़ नाटक में जल के दैनिक जीवन मे बचाव को लेकर विभिन्न उपाय बताए गए एवं नुक्कड़ नाटक में दुखने वाले लोगो को भी जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। वही विष्णु शरण तिवारी के द्वारा बस्ती के लोगो को बताते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नही हमे समय-समय पर हाथ धोते-रहना हैं। मास्क लगाना नही भूलना हैं और हम सभी को अपने आस-पास में साफ-सफाई रखना है। और समाज में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए एवं अपने साथ-साथ अपने आस-पास के लोगो को भी इन सभी बातों के बारे में बताना चाहिए।

इस कार्यक्रम में नाटक आशा रिपर्टरी टीम द्वारा सदस्य इमरान, प्रवीण, सोनू, राजेश,अनूप,इत्यादि कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, संजीव कुमार अमनौर, ज्योति कुमारी, रणधीर कुमार राय, मशरख, सोनम कुमारी सोनपुर,अमित कुमार सिंह, अमित कुमार पण्डित लहलादपुर, धीरज कुमार सिंह बनियापुर, राजू कुमार, विनोद कुमार यादव मढ़ौरा, आनन्द मोहन गड़खा, अभिमन्यु राम इसुआपुर, विवेक कुमार सिंह नगरा, धर्मेंद्र कुमार, अमृत मांझी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

छात्र संगठन आर एस ए के कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

छपरा : छात्र संगठन आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कैंपस में छात्र हित के मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। मालूम हो कि आर एस ए के द्वारा बारंबार विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित में मांग को पूरा करने के लिए स्मार पत्र दिया जाता रहा ,लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है कि छात्र हितों का ध्यान ही नहीं है। पुरे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है। ऐसे भ्रष्ट तंत्र को ठीक करना आर एस ए को आता है।

अगर वर्तमान प्रशासन को थोड़ा सा शक है तो आर एस ए का इतिहास को किसी जानकार व्यक्ति से जान लेना चाहिए ।एक दिवसीय धरना के माध्यम से छात्र नेताओं ने यह घोषणा की अगर 15 दिनों के अंदर 15 सूत्री मांग को पूरा नहीं किया गया तो लोकतांत्रिक ढंग से भीषण लड़ाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार रहें। धरना के माध्यम से संगठन चेतावनी देता है कि विश्वविद्यालय अपना कार्य शैली सुधार ले अन्यथा पदाधिकारियों के मुंह पर कालिख भी पोतएंगे लोग छात्र हित में। अगर मांग पूरा नहीं हुआ तो 15 दिन बाद संगठन अनशन प्रारम्भ करेगा। 15 सूत्री मांग इस प्रकार है।

(1) विश्वविद्यालय प्रशासन पेट परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा करें

(2)स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 2021 नामांकन प्रथम मेघा सूची एवं द्वितीय मेघा सूची मैं आरक्षण नीति का पालन नहीं हुआ है। जांच कमेटी गठित कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए। छात्र -छात्रा को न्याय दिलाया जाए।

(3) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 2021 मैं सीट बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाए। साथ ही राज्य सरकार के सीट बढ़ोतरी के प्रत्याशा में जितने भी छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित हो गए हैं ।उनका नामांकन लिया जाए।

(4)दिव्यांग छात्र -छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन में 5% आरक्षण का लाभ दिया जाये।

(5) दृष्टि दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबल लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए एवम दृष्टि दिव्यांग छात्रों को एक्सेसिबल टीचिंग मटेरियल उपलब्ध कराया जाए।
(6)गंगा सिंह विधि महाविद्यालय में विधि विषय में नामांकन प्रारंभ कराया जाए।
(7)भोजपुरी विषय एवं समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ की जाए.
(8) पीजीआरसी की बैठक प्रत्येक माह में हो।
(9)विश्वविद्यालय स्थित ओबीसी हॉस्टल को स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के छात्रों आवंटित कराया जाए। साथ ही राजेंद्र महाविद्यालय के हॉस्टल को छात्रों को अलॉट किया जाए।

(10)एनएसएस विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में मृतप्राय हो गया है। विश्वविद्यालय में कोऑर्डिनेटर किसी ऊर्जावान व्यक्ति को बनाया जाए ताकि छात्र-छात्राओं को प्रतिभा में निखार आ सके।
(11)विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर तुरंत जारी करें।

(12)महिला महाविद्यालय छपरा, सीवान एवम गोपालगंज जिले में 1-1 एनसीसी का कंपनी खोला जाए, ताकि वहां के छात्राएं इसकी लाभ ले सके। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय पत्र लिखें।

(13)जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिन वोकेशनल कोर्सेज को मान्यता दी गयी है। उनमें बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन (बीएमसी), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बायोटेक(बीटी), इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी(आइएमबी), इनवायरमेंटल साइंस (इएस), इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी( आइएफएफ), कम्युनिकेटिव इंग्लिश(सीइ), फंक्शनल इंग्लिश, फंक्शनल हिंदी व सेल्स एंड प्रोमोशन मैनेजमेंट शामिल है। कुछ वर्षों से इसकी पढ़ाई बंद है। विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से कई वोकेशनल कोर्स कॉलेज में नहीं संचालित हो रहे है। इसी सत्र में नामांकन प्रारंभ कराई जाए।

(14) गृह विज्ञान विषय स्नातकोत्तर विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय में खोला जाए।

(15) एफिलिएटेड महाविद्यालयों में नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क से अधिक अवैध पैसा वसूला जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दी जाती है ।उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है। आखिर क्यों? जांच कमेटी बनाकर दोषी व्यक्तियों पर विश्वविद्यालय प्रशासन करवाई करें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, विवेक कुमार विजय, अर्पित राज गोलू, परमजीत कुमार सिंह, संयोजक प्रमेन्द्र सिंह कुशवाहा विशाल सिंह, गोलू कुमार, अमरेश सिंह राजपूत, गुलशन यादव, रुपेश यादव, सौरभ सिंह, गोलू, सूरज सिंह, शिवानी पांडे, रिशु राज, नमिता, शिवनाथ सिंह, विकाश सिंह सेंगर समेत तीनो जिले के कार्यकर्ता उपस्थित है।

कोविड-19 टीकाकरण महिलाओं को समर्पित

छपरा : कोविड-19 टीकाकरण महिलाओं को समर्पित होगा। महिला सशक्तिकरण की बेहतर झलक देखने को मिलेगी। इस बार महिला दिवस को खास अंदाज में मनाया जायेगा। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कही। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर कोविड-19 का टीकाकरण उन महिलाओं को समर्पित होगा जो 60 साल से अधिक हैं या वैसे 45 से 59 साल तक की महिलाएं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। उनका सम्मानपूर्वक टीकाकरण कराया जायेगा।

इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। सिविल सर्जन ने कहा कि महिला दिवस को लेकर सदर अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में खास व्यवस्था की जायेगी। यहां पर सभी महिला टीकाकर्मी व महिला सुरक्षा कर्मी को तैनात किया जायेगा। ताकि महिलाओं का सम्मान पूर्वक टीकाकरण कराया जा सके। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर महिलाओं को टीका लगेगा। इसके लिए वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

“महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना” है महिला दिवस का थीम :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य भी महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है। साल 2021 की बात की जाए तो इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को “महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना” की थीम पर मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह थीम कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों, इनोवेटर आदि के रूप में दुनियाभर में लड़कियों और महिलाओं के योगदान को हाईलाइट करने के लिए रखा गया है।

टीकाकरण केंद्र पर सिर्फ महिला कर्मियों की होगी तैनाती :

स्वास्थ प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सिर्फ महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताकि महिलाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके और आसानी से उनका टीकाकरण किया जा सके। टीकाकरण कराने वाली महिलाओं को सामान्य पूर्वक स्वागत किया जाएगा।

इन तरीकों से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन :

• कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in
• ऑनसाइट पंजीकरण
• आरोग्य सेतु एप

इन बीमारी से पीड़ित लोगों का होगा टीकाकरण :

हार्ट फेल के मरीज, हृदय वाल्व का प्रत्यारोपण करा चुके, हदय के वाल्व की बीमारी, जन्मजात दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की धमनियों में रुकावट, किडनी, लिवर की बीमारी, डायलिसिस व पेरोटोनियल डायलिसिस वाले, सांस की बीमारी, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी, इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज, नेत्रहीन, मूक-बधिर, कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा, मायलोमा, एप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल डिजीज, थैलेसीमिया मेजर, बोन मैरो फेल्योर, स्ट्रोक आदि के मरीज को यह टीका दिया जायेगा। इसके लिए मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

फारुख अली ने किया जगदम महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० फारुख अली ने जगदम महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम दर्शन शास्त्र विभाग एवं उर्दू विभाग का निरीक्षण किया उर्दू विभाग – कोई विद्यार्थी नहीं, शिक्षक एक- मुहम्मद हसीबुर्रहमान। इतिहास-7 विद्यार्थियों को कक्षा को कुलपति महोदय ने सम्बोधित किया।

डाँक्टर अमित कुमार-वर्ग में थे। पी जी 3rd सेमेस्टर की छात्रा रितू कुमारी 35 किलोमीटर से 150 रू किराया देकर आती है। कुलपति महोदय ने कहा कि बहू आती है बेटी नही आती कक्षा में।

अंग वस्त्र, मच्छरदानी, कंबल अखबार होकर को किया गया सम्मानित

छपरा : सदर के डोरीगंज एवं डूंमरी के जितने भी अखबार होकर हैं उन्हें समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र, मच्छरदानी, कंबल देकर सम्मानित किया समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अखबार होकर भाई हमारे सूचना एवं प्रसार का अभिन्न अंग है जो सुबह-सुबह प्रतिदिन समय पर अखबार लेकर घर घर पहुं आते हैं और उन के माध्यम से ही अखबार पढ़ कर हमें सभी तरह की जानकारियां,घटना, दुर्घटना, विभागीय, प्रशासनिक, न्यायिक, सूचनाएं प्राप्त होती रहती हैं छपरा जिला के होकर भाइयों को सम्मानित करते हुए हमें बहुत ही गर्व और खुशी महसूस हो रहा है।

मैं सदैव होकर भाइयों के साथ समस्याओं में उनके साथ खड़ा रहूंगा होकर भाइयों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह हम लोगों को 4,5 साल से हमेशा हर एक समय हम लोगों का ख्याल रखते हैं और वस्त्र, कोरोना में खाद सामग्री बरसात, गर्मी में हमेशा मदद करते रहते हैं मैं सभी होकर भाई इन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं और इनके साथ हमेशा भाई की तरह खड़े रहेंगे