Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

एनडीए सरकार में अपराधियों से नहीं होता समझौता, बिहार में सुशासन का राज

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं सरकार के तरफ से हर रोज कोई ना कोई नेता पलटवार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए नीतीश कुमार को सलाह दी है।

शाहनवाज हुसैन ने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि बिहार में बिहार पुलिस बेहतर ढंग से काम कर रही है लेकिन इसको और बेहतर ढंग से काम करने के लिए समय-समय पर अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है। यहां सुशासन का राज है।

वहीं उन्होंने अपराधियों के ऊपर होने वाले कार्यवाही को लेकर कहा कि एनडीए सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध करने वाला कोई पार्टी जाति या धर्म देखकर अपराध नहीं करता है। शाहनवाज ने कहा कि एनडीए सरकार ने ना कभी अपराधियों से समझौता किया है और ना ही भविष्य में करेगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में अभी योगी मॉडल की कोई आवश्यकता नहीं है यह कानून का राज है और सब कुछ अच्छे दिन से चल रहा है।

भाजपा पूर्ण बहुमत से बंगाल में बनाएगी सरकार

इसके साथ ही उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। इस बार बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि कल ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो चुनाव समिति का गठन किया गया उसकी मीटिंग में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि आज जो उम्मीदवार हैं उनकी सूची जारी कर दी जाएगी।

वहीं बिहार में अपने मंत्रालय को लेकर उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्रालय उम्मीदों का मंत्रालय है और उम्मीद पर दुनिया कायम है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पहला ऐसा कोई अवसर होगा जब अपनी जन्मभूमि बिहार असेंबली में अपना भाषण दूंगा। साथ उन्होंने कहा कि बिहार के 14 करोड लोगों ने उम्मीद रोजगार और उद्योग में हमसे पाला है उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।