बिहार में है ‘दुशासन’ राज , मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की उठी मांग
पटना : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का आज 11वां दिन है। विधानसभा और विधान परिषद में मंत्री मुकेश सहनी के मामले में जमकर हंगामा हुआ है।
दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने एक उद्घाटन कार्यक्रम में खुद जाने के बजाए अपने भाई को भेज दिया। जिसके बाद यह मामला आज सदन में उठाया गया। वहीं लगातार हो रहे विरोध के बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा।
मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह आश्चर्यजनक मामला है। उन्होंने पेपर की कटिंग देखने के उपरांत मंत्री मंगल पांडे से सवाल किया कि मामला क्या है ? उसके बाद उन्होंने पेपर की कटिंग जल संसाधन मंत्री संजय झा को देते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है इस पर जांच करवाएं।
ज्ञात हो कि हाजीपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री मुकेश साहनी के सरकारी गाड़ी से उनके भाई पहुंचे थे। इसको लेकर विपक्ष उनकी बर्खास्तगी का मांग कर रहा है।
वहीं पशु एवं मत्स्य मंत्री मुकेश साहनी के मामले को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई है। भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्था के लिए यह कलंक का विषय है।
वहीं विपक्ष के नेता राजद एमएलसी सुबोध राय ने कहा कि मुकेश साहनी ने सरकार को घर का जागीर समझ लिया है। इनके साथ ही कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मंत्री के बजाय सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन उनके परिवार के लोग कर रहे हैं, यह दूशासन राज है , यह महाजंगलराज है।
बहरहाल, देखना यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले की जानकारी होने के उपरांत उन्होंने ने जो जांच के आदेश दिए उसका क्या निष्कर्ष निकलता है और मंत्री मुकेश साहनी पर किस प्रकार इसके लिए कार्रवाई की जाती है।