Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘चारा पशु ही खाएंगे, रिचार्ज के लिए झारखंड से आता है फोन’

पटना : बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच रिचार्ज कूपन की राजनीति खत्म नहीं हो रही है। अब उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उनके रिचार्ज को लेकर परेशान देखते हैं जबकि हकीकत यह है कि उन्हें लगातार झारखंड से फोन आ रहा है।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ने सदन के कार्यवाही के दौरान मुकेश सहनी पर तंज करते हुए कहा था कि आपके रिचार्ज की गारंटी नहीं है। अगली बार टॉपअप होगा या नहीं यह कोई नहीं बता सकता। इसका अर्थ यह था की तेजस्वी मुकेश सहनी की विधान परिषद सदस्यता को लेकर था सवाल उठा रहे थे।

वहीं सदन की कार्यवाही में जल संसाधन विभाग के बजट के साथ-साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पर की जा रही चर्चा में मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव रिचार्ज को लेकर परेशान देखते हैं , जबकि हकीकत यह है कि रिचार्ज के लिए लगातार झारखंड से फोन आ रहा है। इस जवाब से मुकेश साहनी लालू यादव की तरफ इशारा कर रहे थे।

वहीं मुकेश सहनी के इस जवाब पर राजद के एमएलसी लेकिन विधान परिषद में उठ खड़े हुए। एमएलसी सुबोध राय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। लेकिन मुकेश सहनी तेजस्वी के तंज पर जवाब देने के मूड में थे।

इसके बाद एक बार फिर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राजद के नेता चिंता ना करें। उन्हें झारखंड से भी रिचार्ज के लिए फोन आ जाता है। मुकेश सहनी ने कहा कि वह जहां है, वहीं मजबूती के साथ रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब पशु के लिए बनाए जाने वाला चारा जानवर ही खाएंगे, इसकी गारंटी हम लेते हैं।