Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सवालों के घेरे में फंसा बेउर जेल, सेल से आपत्तिजनक सामान 

पटना : बिहार के सबसे बड़े केंद्रीय कारागार यानी पटना का बेउर जेल में सवालों के घेरे में है। दरअसल,पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने गई टीम ने 4 घंटे तक जेल में सघन तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान जेल के अंदर से जो सामान मिले हैं उसके कारण जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

जेल के अंदर स्थित सेल के पास से दो मोबाइल फोन मिले। इसके अलावा पूर्व सांसद और ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपी विजय कृष्ण के पास से एक सिम कार्ड मिला है। छापेमारी टीम को एक डायरी भी मिली है, जिसमें 20 लोगों के फोन नंबर दर्ज है। वहीं पांच बैंक अकाउंट भी मिले हैं जो बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के भी हैं।

वहीं इसको लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शो कॉज नोटिस के बाद जेल उपाधीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। लंबे अरसे के बाद बेउर जेल में छापेमारी के बाद प्रशासनिक टीम को मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिले हैं लेकिन जिस तरीके से जेल उपाधीक्षक ने लेटलतीफी दिखाई है वैसे में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है की आधे घंटे में जेल के अंदर के कैदी सतर्क हो गए होंगे।

इसके साथ ही पूर्व सांसद विजय कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जो 20 फोन नंबर मिले हैं वह किन-किन लोगों के नंबर हैं और इस फोन नंबर से किन के साथ कौन लोगों की बातचीत होती थी।