विस का 8वां दिन : TET परीक्षार्थियों को मिली खुशखबरी, तो विधायक को मिली चेतावनी
पटना : बिहार विधामंडल बजट सत्र का आज आठवां दिन है 8 वा दिन है। आज के दिन विधान परिषद में बिहार सरकार का शिक्षा मंत्री ने TET परीक्षार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है।
TET प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन
उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी TET प्रमाण पत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ 29 अक्टूबर 2020 के बाद होने वाली TET परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही मिल पाएगा। हालांकि,पूरा मामला अभी विधि विभाग में परामर्श के लिए विचाराधीन है।
सदन की सुरक्षा पर सवाल
वहीं आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधान मंडल में राजद द्वारा महंगाई को केंद्र में रखकर परिसर में जबरदस्त हंगामा किया गया। राजद के कई विधायक छोटा सिलेंडर लेकर सदन परिसर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने प्याज की माला पहन विरोध जताया। वहीं राजद के इन हरकतों के बाद सदन की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिरकार सुरक्षाकर्मियों ने सिलेंडर के साथ परिसर में घुसने की इजाजत कैसे दी।
गैंग बनाकर काम कर रहे हैं लिपिक
वहीं बिहार विधानसभा में राजद के विधायक ललित यादव ने समाज कल्याण विभाग में ट्रांसफर को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से लिपिक एक ही जगह गैंग बनाकर काम कर रहे हैं, जबकि कानून के हिसाब से 3 सालों में उनका स्थानांतरण हो जाना चाहिए। इनके इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मदन साहनी ने कहा कि लिपिक को को हटाने के लिए डीएम को पत्र लिखा जा चुका है। वहीं माले विधायक ने कल छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हंगामा किया।
सत्र के दौरान मोबाइल का उपयोग
इधर , विधानसभा में शून्यकाल के दौरान आज एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। जब राजद के विधायक आलोक मेहता सदन में मोबाइल निकाल कर उसपर शून्यकाल की सूचना पढ़ने लगे। उनके द्वारा सदन में शून्यकाल की अपनी पूरी सूचना मोबाइल में देखकर पढ़ी गई। इसके बाद मंत्री श्रवण कुमार ने इस तरफ स्पीकर विजय सिन्हा का ध्यान दिलाया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में मोबाइल लेकर आने की मनाही है और आगे से किसी सदस्य से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह मोबाइल लेकर आए और उसके द्वारा सूचना को पढ़ें।
इलेक्ट्रिक बस की सवारी कर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री
इसके साथ ही सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज इलेक्ट्रिक बस की सवारी कर विधानसभा पहुंचे। हालांकि यह बस अपने पहले ही सफर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिसर के उद्यान की रेलिंग से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस एमएलसी ने जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि यह शुभ संकेत नहीं है, परिवहन विभाग की तैयारी संतोषजनक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इलेक्ट्रिक बस से सदन आने की क्या जरूरत थी उनको इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी।
भड़क गए विस अध्यक्ष
वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी भड़क गए उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य एक साथ खड़ा होकर ना बोलें अपनी बारी का इंतजार करें। साथ ही उन्होंने कहा अब सदन में कोई भी सदस्य नया या पुराना नहीं है। सभी को सदन में अनुशासन के साथ रहना चाहिए।