Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पटना बनेगा प्रदूषण मुक्त, आज से चलेंगे इलेक्ट्रिक बस

पटना : राजधानी पटना में आज से इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है।इसका उद्घाटन मंगलवार को संवाद भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक बसों के फ्लैग के साथ लक्जरी, डीलक्स एवं सेमी डीलक्स बसों को भी रवाना करेंगे।

बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार की जनता को सस्ती, सुलभ, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए कुल 70 बसों का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है।

परिवहन सचिव ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन हेतु 9 मीटर के लंबाई वाले 15 इलेक्ट्रिक बस एवं 12 मीटर लंबाई के 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स माॅडल पर प्राप्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 12 बसें निगम को मिल गई हैं।

इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. बाकी बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएगी।

जानकारी हो कि इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिलों से राजधानी पटना की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। साथ ही जिला, प्रखंड मुख्यालय से राजधानी का सफर काफी आसान हो जाएगा।

इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एवं तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला कुमारी उपस्थित रहेंगी।