Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश राजपाट

PM ने लिया वैक्सीन, कहा : देश को कोविड-19 मुक्त करने में करें मदद

न्यू दिल्ली : देश में शुरु हो रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना का टीका लिया। उन्होंने राजधानी दिल्ली के एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन देने के बाद उन्होंने देशवासियों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।” पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।”

मालूम हो कि देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण के वैक्सीनेशन में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। इसको लेकर सरकार के तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात यह है कि इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन का शुल्क ₹250 रखा गया है।