नवादा : नवादा व्यवहार न्यायालय के गेट से हथकङी को ब्लेड से काटकर एक कैदी फरार होने में सफल रहा। फरार कैदी की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। संवाद भेजे जाने तक कैदी पुलिस की पकङ से बाहर बताया गया है। इस बाबत चौकीदार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि रजौली पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के साथ ही कई मामलों में फरार चल रहे अपराधी मंझिला गांव के पंकज यादव को थाना गेट के पास से सोमवार को अहले सुबह गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उसे उसके ही निजी बोलोरो से लखन व एक अन्य चौकीदार के साथ न्यायिक हिरासत में नवादा भेजा गया था। व्यवहार न्यायालय गेट के पास पहुंचते ही हथकङी को ब्लेड से काटकर कैदी फरार होने में सफल रहा।
वैसे कुछ लोगों का कहना है कि चौकीदार अपने बचने के लिए ब्लेड से हथकङी को काटने का आरोप लगा रहा है। सच्चाई यह है कि चौकीदार ने खुद कैदी को भगाने का काम किया है। वैसे नवादा व्यवहार न्यायालय से कैदी भागने की यह कोई नयी घटना नहीं है। इसके पूर्व भी व्यवहार न्यायालय परिसर से कैदी भागते रहे हैं। इस बावत सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी विन्दुओं पर जांच कर प्रतिवेदन आरक्षी अधीक्षक को सौंपा जाएगा। चौकिदारों से पूछताछ आरंभ की गयी है।