Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 फरवरी : आरा की मुख्य खबरें

बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर वृद्ध की मौत

आरा : भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत गुंडी पैंगा मुख्य पथ पर घिनहु के डेरा गांव के समीप एक अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर मडई पर पलट गई जिसमे दब कर सोया हुआ एक वृद्ध की मौत हो गई| मृतक की पहचान चरपोखरी थानान्तर्गत करनौल गाँव के स्व तपेश्वर पासवान के 58 वर्षीय सूर्य दयाल पासवान के रूप में हुयी है जबकि मिश्री पासवान 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए| वह अपनी बहन के घर घिनहु के डेरा (गुंडी) गांव पहुंचे थे। घायल मिश्री पासवान का इलाज स्थानीय चिकित्सकों ने किया। इस मामले में कृष्णागढ़ थाना में चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की गयी है।

‘कैच द रेन’ कार्यक्रम का आयोजन

आरा : नेहरू युवा केंद्र,भोजपुर के तत्वधान में बाबा युवा क्लब द्वारा “जल शक्ति अभियान” 2.0 के अन्तर्गत “कैच द रेन” कार्यक्रम सन राइज पब्लिक स्कूल, धोबाहा बाज़ार,आरा में विभिन्न कक्षा के बच्चों के बीच जल संरक्षण विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई| सभी प्रतिभागियों की भागीदार और जल संरक्षण पर जानकारी अच्छी रही,कार्यक्रम के उद्बोधन में नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के रा 0 यु0 से 0 कुमार प्रतीक ने बच्चों को भविष्य में होने वाले जल जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए जल बचाने की दिशा में अपनी बातो को रखा।

वहीं कुमार मंगलम ने जल है तो कल है इस विषय पर बच्चों को कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा किया वहीं सौम्या सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया,वहीं क्लब के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि घर में बर्तन धोते, सब्जियां धोते और स्नान करने में जितनी जल की आवश्कता हो उतना ही जल का प्रयोग करे, निर्णायक की भूमिका में शिक्षक सुशिल कुमार रहे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहन कुमार द्वितीय स्थान अंश कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान खुशी कुमारी ने प्राप्त किया और बाकी 10 प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार में मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सन राइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सूरज कुमार, निर्देशक अमरेन्द्र कुमार मौजूद रहे तथा स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

हम डरने वाले नही, बड़े जिगर वाले है: पूर्व सांसद मीना सिंह

आरा : जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शाहपुर कृषि फर्म पर शाहपुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया तथा संचालन जिला सची विजय कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर उनके तैलयचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगो को जानकारी देने की बाते कही। साथ ही शाहपुर स्थित कृषि फर्म की जमीन पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग भी की| मुख्य अतिथि जदयू की पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि हम डरने वाले नही बड़े जिगर वाले हैं तभी ठहरे हुए है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित व्यक्ति के बारे में सोचकर ही योजनाओं का कार्यान्वयन करा रहे है। संगठन को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों के लोगो जोड़कर ही मकबूती प्रदान की जा सकती है। नीतीश राज में भयमुक्त समाज का निर्माण हुआ। आज महिलाये व बच्चियां रात के समय भी बिना भय के अपने गंतव्य तक पहुंच रही है।

पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओ की समस्याओं को निष्पादित करने को लेकर डीएम में मिलकर ज्ञापन दिया जायेगा। पार्टी के कार्यकर्ता व जनता हमारी ताकत है। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के साथ सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलते हैं। महिला आरक्षण से लेकर शराबबंदी लागू करने तक का असर व्यापक हुआ। जदयू कार्यकर्ता जन समस्याओं का निराकरण अधिकारियों के साथ सामुहिक रूप से मिलकर कराये। समाज के बहुसंख्यक समुदाय को खुशहाल बनाने का का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करे। पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।

‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का आयोजन

आरा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा श्री शैलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश एवं समाहरणालय भोजपुर आरा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को तीसरी बार जागरूकता शिविर का आयोजन जगजीवन महाविद्यालय आरा में देर शाम तक आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विजय कुमार सिंह पैनल अधिवक्ता, मनोज कुमार पारा विधिक स्वयंसेवक, अशरफ हुसैन पारा विधिक स्वयंसेवक, अमृत जयसवाल, सहायक प्रोफेसर अर्थशास्त्र श्री गुलाब फल्हारी, सहायक प्रोफेसर अर्थशास्त्र मिस श्रेया कुमारी, छात्रा वक्ता श्री मणि शंकर प्रसाद, छात्र वक्ता एवं अन्य छात्रा गंगा रीवा अनूप अंकित, अविनाश तथा एनसीसी के लोग इस जागरूकता शिविर में उपस्थित थे। इस विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक द्वारा नशा से होने वाली बीमारियों एवं प्रभाव तथा इनसे बचने के निवारण के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही इस संबंध में विधिक जानकारी से अवगत कराया गया।

वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 को देखते हुए मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए हैंड बिल भी वितरण किया गया। जिसमें नशा से होने वाली बीमारियां व प्रकार तथा प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया।

मुकेश कुमार द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आज तीसरी बार जागरूकता शिविर का आयोजन जगजीवन महाविद्यालय आरा में संपन्न किया गया। मार्च 2021 तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शेष दो और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा के निर्देश पर पूरे जिले में किया जाना है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट