मद्यपान निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

0

छपरा : बिहार सरकार के निर्देश द्वारा जिला प्रशासन ने मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें जिले के सभी छोटे—बड़े स्कूलों के बच्चों ने राजेंद्र स्टेडियम से प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और सदर एसडीओ ने कुछ बच्चियों को सम्मानित भी किया। इसी कड़ी में छपरा पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस जवानों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई। जबकि छपरा समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकार द्वारा मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई समीक्षा तथा नए निर्देश और क्षेत्रों से फीडबैक को भी देखा गया। इसका सीधा प्रसारण जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार, डीपीआरओ द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया तथा इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र में हो रही परेशानियों की जीविका दीदियों से जानकारी प्राप्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here