भूमि विवाद के निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यालय कक्ष में हुई बैठक
छपरा : भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में सभी अंचल अधिकारी एवम सभी थानाध्यक्ष सदर अनुमंडल छपरा उपस्थित थे। जहां भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया मास्क वितरण
छपरा : सामाजिक संस्थान इनरव्हील क्लब छपरा ने समाज सेवा के मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत साढ़ा छपरा में मास्क वितरण किया। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक किया गया।क्लब के सदस्यों ने आम जनों को दो गज दूरी तथा मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया और कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। ज्ञात हो कि जुलाई माह से यह कार्यक्रम अनवरत चलता आ रहा है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वीणा सरन , सचिव मधुलिका तिवारी, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा इत्यादि उपस्थित रही।
कोविड-19 व कालाजार उन्मूलन को लेकर जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक
छपरा : समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण व कालाजार उन्मूलन के जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के दूसरे व फ्रंटलाइन वर्करों के पहले डोज टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना सुनिश्चित करें। डीएम अमित कुमार ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जिनका 28 दिन पूरा हो गया है।
वे हर हाल में अपना दूसरा डोज का टीका ले लें। साथ हीं फ्रंटलाइन वर्कर जो अभी तक टीकाकरण नहीं कराएं हैं वे भी टीका ले लें यह उनके लिए अंतिम मौका है। डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में 92.74 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है| राज्य में सारण चौथा स्थान हासिल हुआ है। वहीं दूसरे चरण में अभी तक फ्रंटलाइन वर्करों की 56.95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है।
जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के सेंकंड डोज में 49.1 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है, काफी कम है। इसे हर हाल में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी से फॉलोअप करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण की प्रगति का प्रतिवेदन शाम में व्हाटसअप के माध्यम उपलब्ध कराना है।
माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच सुनिश्चित करें :
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है। बिहार में भी पांच जिलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के नये पॉजिटिवि केस मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाकर उस क्षेत्र में आने वाले सभी व्यक्तियों की कोरोना की जांच करना सुनिश्चित करें और उसकी कंटैक्ट ट्रेसिंग भी करायी जाये। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में सिर्फ अगल-बगल चार घरों को ही शामिल करना है और उन घरों के सभी सदस्यों की जांच की जानी है।
1 मार्च से 60 साल से अधिक व्यक्ति का टीकाकरण :
जिलाधिकारी अमित कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा कि 1 मार्च से 60 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करें। प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स बैठक करना सुनिश्चित करें। इसमें पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों जैसे विकास मित्र, मुखिया, वार्ड सदस्यों का सहयोग लिया जाये। स्वास्थ्य संस्थानों पर आवश्यक मानवबल की व्यवस्था की जाये। भीड़-भाड़ होने के संभावना अधिक है इससे भी निबटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिन पूर्व मॉक ड्रिल भी करा लें ताकि तैयारियों का आकलन किया जा सके।
कालाजार उन्मूलन की ओर अग्रसर है सारण :
इस दौरान जिलाधिकारी ने कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मात्र तीन प्रखंड कालाजार से प्रभावित हैं । जिसमें दरियापुर, गड़खा और परसा शामिल हैं । जिले में कालाजार मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। अब मात्र 34 कालाजार के मरीज हैं । वर्ष 2021 तक कालाजार मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे हर हाल में पूरा करना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छिड़काव के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जाये। प्रखंडस्तर पर इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही इसमें आशा कार्यकर्ता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। इस बैठक में एडीएम डॉ. गगन, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ. दिलीप कमार सिंह, डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएंडई भानू शर्मा, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, सीफार के डीसी गनपत आर्यन, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
माधवेश्वर झा ने रख-रखाव को लेकर किया प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन
छपरा : कोल्ड चेन हैंडलरों के प्रशिक्षण से नियमित टीकाकरण में उपयोग की जाने वाली वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन व रख-रखाव में आसानी होगी। वैक्सीन की रख-रखाव में इनकी भूमिका काफी अहम है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करते हुए कही। सीएस ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-विन कार्यक्रम (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के तहत जिले के कोल्ड चेन हैंडलर को वर्ष में एक बार विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के दो-दो कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन की रखरखाव, तापमान निगरानी, वैक्सीन स्टॉक, वैक्सीन वेस्टेज रोकने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सीएस डॉ. झा ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं प्रबंधन की गड़बड़ी से किसी प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होने पाएगा। उन्होंने बताया कि ईविन के उपयोग से जिले में किसी वैक्सीन की कोई कमी नहीं होती है जिससे टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहता है।
वैक्सीन के तापमान की ऑनलाइन निगरानी :
यूएनडीपी के प्रतिनिधि संतोष कुमार पांडेय ने कोल्ड चेन हैंडलर्स को बताया कि सभी कोल्ड चेन उपकरण आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर, आइस पैक, थर्मामीटर, आदि का उपयोग कैसे करना है। वैक्सीन की रखरखाव व सही तापमान की निगरानी के लिए आईएलआर में टेंपरेचर लॉगर लगा है, जिनके जरिए ऑनलाइन तापमान की निगरानी की जाती है।
ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से वैक्सीन के तापमान, स्टॉक, वेस्टेज आदि पर हर समय ऑनलाइन निगरानी की जा रही। इससे कोल्ड चेन मैनेजमेंट सहित अन्य जानकारियां भी आसानी से मिल रही हैं। यूएनडीपी के भीसीसीएम ने वैक्सीन से संबंधित रिपोर्टिंग आदि के बारे में बारीकी से बताया। कहा कि प्रतिदिन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर ध्यान दें। सिस्टम में रहकर काम करने से टीकाकरण कार्यक्रम संचालित करने में सुविधा होगी।
तापमान अधिक होने पर मोबाइल से आता है संदेश :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कोल्ड चेन में टीके रखने के डीप फ्रीजर में थर्मामीटर लगाया गया है । ऐसे में फ्रीजर के बंद या खराब होने पर इसकी जानकारी संबंधित स्टाफ के पास चली जाती है। फ्रिज का तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जाने पर मोबाइल से मैसेज या अलार्म बजने लगता है।
ऐसे में स्टाफ तुरंत जाकर टीके को देख लेता है एवम उसे खराब होने से बचा लेता है। ईविन से टीके के स्टॉक की जानकारियां भी आसानी से मिल जाती हैं । इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के संतोष कुमा पांडेय, अंशुमान पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।
आत्मविश्वास तथा आत्म सम्मान के साथ समर्थ बनें
छपरा: आत्मविश्वास तथा आत्म सम्मान के साथ सभी समर्थ बनें जो सभी के लिए आवश्यक है जिसमें फ्री बीइंग मी कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें अपर समाहर्ता डॉ० गगन ने भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा आयोजित यूनिट स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारत स्काउट और गाइड छात्रों तथा युवाओं को सुंदर व आत्मसम्मान से लबरेज बनाने का काम कर रहा है साथ ही उन्हें देश के प्रति एक जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बना रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान तथा आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति न केवल अपने परिवार और समाज के लिए जरूरी है, बल्कि देश के लिए भी आवश्यक है।
वही उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह ने कहा कि फ्री बीइंग मी स्वयं को एक मिशाल बनने की आजादी है। इस कार्यक्रम में स्काउट और गाइड छात्रों के अंदर शारीरिक आत्मविश्वास तथा आत्मसम्मान के माध्यम से समर्थ बनाना जाता है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने कहा कि इस शैक्षणिक वर्कशॉप में भाग लेने से बच्चों को उनका शारीरिक आत्मविश्वास तथा सुंदरता के विचारों से परिचय होगा।
इस विचारों के साथ जब वे बड़े हो जाएंगे, तब उनके जीवन पर इसका अच्छा प्रभाव बना रहेगा। राष्ट्रीय मुख्यालय ने प्रतिनियुक्त बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की राज्य कोडिनेटर WAGGGS(वैगस) कोडिनेटर नीतू कुमारी ने कहा फ्री बीइंग मी वर्कशॉप में छात्रों को शिखाता है कि खूबसूरत बनने का सिर्फ एक ही मार्ग नहीं है। आपके भीतर जो आपका गुण है वो भी आपकी खूबसूरती है।
उसके साथ ही साथ स्काउट गाइड छात्रों के अंदर जीवन जीने की कला का ज्ञान सिखाती है। इस कार्यक्रम में बताया जाता है कि समाज सुंदरता की एक सीमित और अवास्तविक परिभाषा का निर्माण करता है, इसके सहयोगियों को इस परिभाषा की सत्यता को खोजने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे बच्चे समझ जाते है कि सुंदर दिखने का केवल एक ही तरीका नहीं हो सकता। इसी कारण वे इन काल्पनिक बातों को अस्वीकार कर सकते हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन गिरि ने कहा इस प्रकार के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजनों से स्काउट गाइडों, जो यहां बहुत उम्मीद लेकर जुड़ते हैं, को उन गतिविधियों की शिक्षा दी जाती है, जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास आती है। इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त स्काउट डॉ० दीनानाथ मिश्रा, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, कोषाध्यक्ष अब्दुल गनी खान, स्काउट शिक्षक अंबुज झा आदि ने अपने अपने विचार रखें।
शिविर का संचालन संगठन आयुक्त आलोक रंजन प्रशिक्षक अमन राज जय प्रकाश सिंह रितिका कुमारी ने किया। शिविर की देखरेख मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद ओपन रोवर टीम, जिला मुख्यालय ग्रुप, सूर्य ज्योति ओपन ट्रूप, ईश्वरी उच्च विद्यालय वसंत स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर समेत 84 स्काउट-गाइड और रोवर-रेंजर ने भाग लिया।
विकास कुमार सैनी को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
छपरा : नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन के बेहतर प्रदर्शन को लेकर नगर निगम आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने पार्षद विकास कुमार सैनी को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जहां मौके पर नगर निगम के जेई सत्येंद्र श्रीवास्तव सिटी मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, मोहम्मद आसिफ, पार्षद नितेश चौहान, पार्षद शिव बली सहित कई पार्षद तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।