Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान, बंगाल में 8 फेज…

दिल्ली : पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आयुक्त ने कहा कि 2 मई को सभी राज्यों के चुनाव परिणाम आ जायेंगे। केरल में एक चरण में मतदान होंगे, यहाँ 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को चुनाव परिणाम आएगा। तमिलनाडु में 1 चरण में मतदान होगा, यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा, यहाँ भी 6 अप्रैल को मतदान होगा।

असम में तीन चरणों में मतदान होगा। यहां 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा, 1 अप्रैल को दूसरे चरण तथा 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। यहाँ भी 2 मई को चुनाव परिणाम आएंगे।

बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। पहले फेज का मतदान 27 मार्च, दूसरा फेज 1 अप्रैल, तीसरा फेज 6 अप्रैल, चौथा फेज 10 अप्रैल, पांचवां फेज 17 अप्रैल, छठा फेज 22 अप्रैल, सातवां फेज 26 तथा आखिरी फेज का मतदान 29 अप्रैल को होगा। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे।

आज से ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 824 विधानसभा में इस बार 18 करोड़ 60 लाख मतदाता मतदान करेंगे। वहीं, 2 लाख 70 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। बंगाल में 1 लाख 1 हजार 916 मतदान केंद्र होंगे। अजय नाइक को पश्चिम बंगाल में तथा पुडुचेरी में मनजीत सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बार मतदान की समय सीमा 1 घंटा बढ़ाई गई है, साथ ही मतदान केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी होगी। उम्मीदवार समेत पांच लोग घर जा सकते हैं। बंगाल समेत दूसरे राज्यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी। राज्य व केंद्र बल मिलकर काम करेंग, सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा होगी तथा ऑनलाइन नामांकन करने की भी सुविधा होगी। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, परीक्षा तथा त्यौहार वाले दिन मतदान नहीं होंगे।