Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने वाला बजट : मंगल पांडेय

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार बजट 2021-22 आत्मनिर्भर बिहार और सूबे के सर्वांगीण विकास का बजट है। मंगल पांडेय ने बजट के प्रावधानों की सराहना करते हुए कहा कि 02 लाख 18 हजार 303 करोड़ के बजट में महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की खुशहाली पर विशेष ध्यान दिया गया है।

यह बजट बिहार को कोरोना संकट से उबार कर आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने वाला है। स्वस्थ और स्वच्छ बिहार सरकार की प्राथमिकता है। राज्य के सभी 38 जिले ओडीएफ घोषित किये जा चुके हैं। 11 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

बाल हृदय योजना के तहत राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। इससे उन बच्चों का इलाज हो पाएगा, जिनके हृदय में जन्म से छेद है। कोरोना संकट के दौर में सरकार की तत्परता से लोगों की जान बची, अब कल्याणकारी बजट से जहान भी आबाद होगा।