बिहार बोर्ड के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, CBSE परीक्षा में ऐसा नहीं होता
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं के परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। वही इस परीक्षा को लेकर विरोधी दलों के नेताओं द्वारा लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही परीक्षा का प्रश्न पत्र लिक हो जाता है। बिहार विधान मंडल बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर से इस मसले को उछाला है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मैट्रिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। बिहार बोर्ड सीबीएससी के पैटर्न पर परीक्षा कराने का दावा करती है लेकिन हर दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहा है। सीबीएससी के परीक्षा में तो कभी ऐसा नहीं होता है।तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग रखी कि इस मामले पर कार्य स्थगन स्वीकार करते हुए सरकार से जवाब दिलवाया जाए।
वहीं इसके साथ ही बिहार विधान परिषद के बाहर कांग्रेस, राजद, वाम दल के नेताओं ने हंगामा किया। उन लोगों की मांग थी कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर को बर्खास्त किया जाए।