31वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए सुचना जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं उनके लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो गई है। वह बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च तय की है। बीपीएससी के मुताबिक मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल 2021 को हो सकती है।कुल 221 पदों के लिए बीपीएससी ने बहाली का काम शुरू किया है। 31वीं बिहार न्यायिक सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा में 2 हजार 379 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
कैटेगरी वाइज कितने पद आरक्षित हैं
कैटेगरी पदों की अनुमानित संख्या 35 फीसदी आरक्षण के बाद महिलाओं के मिले पदों की संख्या
सामान्य 88 33
अनुसूचित जाति 35 14
अनुसूचित जनजाति 02 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 47 16
पिछड़ा वर्ग 26 09
आर्थिक रूप से 23 07
कुल 221 79
शैक्षणिक योग्यता
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विधि स्नातक
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा 22 जबकि अधिकतम 35 साल,अनरिजर्व कैटेगरी की अधिकतम 40 जबकि न्यूनतम 22 साल से अधिक
शुल्क
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रूपए,सिर्फ बिहार राज्य के अनुसूचित जाति औऱ जनजाति के लिए 200 रूपए
जातिगत आधार पर आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों को मिलेगा,
मुख्य परीक्षा के लिए चयन का आधार
विषय विषय कोड पूर्णांक
सामान्य ज्ञान 01 150
प्रारंभिक सामान्य विज्ञान 02 100
सामान्य हिन्दी 03 100
सामान्य अंग्रेजी 04 100
साक्ष्य और प्रक्रिया विधि 05 150
भारत की सांविधानिक, 06 150
हिन्दू और मुस्लिम विधि 07 150
संपत्ति अंतरण विधि साम्य
सिद्धांत 08 150
संविदा और अपकृत्य विधि 09 150
वाणिज्य विधि 10 150
मुख्य परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे।6 दिसंबर 2020 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 15 हजार 360 उम्मीदवार शामिल हुए थे। राज्य के अलग-अलग 8 जिलों में मौजूद 61 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा ली गयी थी।