राज्य का पहला रबड़ डैम का निर्माण कार्य शुरू ,फल्गु में सालों भर रहेगा पानी

0

गया : बिहार के मुखिया नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मोक्ष की नगरी में रहने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार का पहला रबड़ डैम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसका शिलान्यास 23 सितम्बर 2020 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया था। रबड़ डैम के निर्माण के लिए 277 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

वहीँ इसको 2 वर्षो में पूरा किया जाना है। यह रबर डैम 405 मीटर लम्बा, 411 मीटर चौड़ा और 3 मीटर ऊँचा होगा। इससे पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों व पिंडदानियों की समस्या दूर होगी। इसके साथ ही मोक्ष दायनी फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा।

swatva

बिहार का पहला रबड़ डैम गया के फल्गु नदी में देवघाट के समीप बनने का जा रहा है।कुछ दिनों से रबड़ डैम बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। रबड़ डैम के बन जाने से सालों भर फल्गु नदी में 3 मीटर पानी हमेशा रहेगा। जिससे विष्णुपद मंदिर व पिंडदान करने आये श्रद्धालुओ को सालों भर पिंडदान, तर्पण व श्राद्धकर्म के लिए पानी मिलेगा।

मालूम हो कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान लाखों की संख्या में पिंडदानी आते है। वहीँ सालों भर देश- विदेश के कोने कोने से पिंडदानियों के आने सिलसिला लगा रहता है। 277 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रबड़ डैम राज्य का पहला रबड़ डैम होगा जो आकर्षण का केंद्र होगा। हैदराबाद की NCC कम्पनी के द्वारा डैम निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। रबड़ डैम के निर्माण होने से जँहा फल्गु नदी में सालों भर पानी का स्टोरेज होगा वंही गर्मी के दिनों में गया शहर का जलस्तर में भी काफी सुधार होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here