बाढ़ : केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये बजट को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ० रामसागर सिंह ने सभी लोगों के हित में तथा जनोपयोगी बताया। नगर के ढेलवा गोसाई स्थित माही क्लीनिक परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामसागर सिंह, जिलाध्यक्ष सिया राम सिंह, जिला प्रवक्ता पंकज कुमार, राजेश कुमार राजू, सत्येंद्र प्रसाद सिंह सहित कई वरीय भाजपा नेता मौजूद थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० सिया राम सिंह द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा पारित बजट की सभी जानकारी देने के बाद प्रदेश प्रवक्ता डॉ० रामसागर सिंह मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट आम लोगों की बजट है और इस बजट में पारित कई विषयों पर विशेष चर्चा की।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस बार ‘डिजिटल बजट’ लाई गई है,जिसे वित्त मंत्री सीतारमन ने समाज के हर वर्गों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये पेश किया है, जिसमें बिहारऔर उत्तर प्रदेश को विशेष तरजीह दिया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा,इंफ्रास्ट्रक्चर आदि पर पहले से अधिक धन राशि खर्च करने का प्रावधान बजट में दिया गया है।जिससे भारत के लोगों को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट