Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

दुबे के लौंडा वाले बयान पर बिफरा महागठबंधन, कहा- टिकट की आस लगाने वाले दे रहे गाली

राज्यसभा सांसद सतीश दुबे द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लालू यादव का लौंडा कहते हुए कहा कि राजद में लालू जी का लौंडा डिप्टी सीएम बनेगा, तो कांग्रेस में कभी राहुल अध्यक्ष बनेंगे तो कभी सोनिया गांधी अध्यक्ष बनेंगी। बाकी किसी को इन पार्टियों में जगह नहीं है। दुबे के इस बयान पर कांग्रेस व राजद की प्रतिक्रिया आ गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि ये भाजपा के नए संस्कार हैं। जिस आडवाणी जी के पीछे मोदी जी घूमते थे, उसी आडवाणी जी को किनारा कर प्रधानमंत्री बन गए। भाजपा में सभी सीनियर्स को अपमानित किया गया। जिस राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी की बात सतीश चंद्र दुबे कर रहे हैं, उन्होंने बलिदानी की मिशाल पेश की है।

सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस को बहुमत मिला था। लेकिन, पढ़े-लिखे लोगों को प्रधानमंत्री बनाकर उन्होंने त्याग का परिचय दिया। जब सतीश दुबे का टिकट कट गया था, तब वे कांग्रेस से टिकट की आस लगाए थे।

वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि
ये भाजपा और आरएसएस की पाठशाला का असर है। इस पाठशाला में विरोधी को दुश्मन ही समझा जाता है। जिस तेजस्वी और लालू यादव की बात कह रहे हैं, उसी तेजस्वी ने अकेले ही पानी पिला दिया था। राहुल गाँधी को लेकर अपशब्द बोलते हैं, लेकिन समय सबका जवाब देगा।