15 फरवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0

आरबीएसके को मिली टीबी एवं कुष्ठ रोग तलाशने की जिम्मेवारी

सारण : कोरोना काल से राहत मिलने के बाद सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने के साथ ही आरबीएसके की टीम को भी स्क्रीनिंग के लिए सक्रिय किया जा रहा है। अब सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को स्क्रीनिंग करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। लेकिन स्क्रीनिंग के दायरा को इस बार बढ़ा दिया गया है।

swatva

अब 0-18 साल के बच्चे में टीबी एवं कुष्ठ रोग तलाशने की जिम्मेवारी भी आरबीएसके की टीम को दी गई है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। अब राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम के तहत बच्चों में टीबी और कुष्ठ के लक्षणों की पहचान, जांच,चिह्नित बच्चों को रेफरल की प्रक्रिया एवं नये संसोधित स्वास्थ्य कार्ड में संबंधित करने के लिए सभी चलंत चिकित्सा दलों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले के दो आरबीएसके के चिकित्सकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है।

जिलास्तर पर दिया जायेगा प्रशिक्षण

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों में टीबी और कुष्ठ रोग की पहचान करने के लिए जिला स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही आरबीएसके के ऐप के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। ताकि मरीज मिलने पर नाम, पता व अन्य संबंधित जानकारी लोड किया जा सके।

बच्चों में भी हो सकती ता है टीबी

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि 0-18 साल के बच्चों बच्चो में सामान्य रोग की तरह टीबी की समस्या हो सकती है। इस रोग का सबसे बड़ा कारण रहन सहन और खान-पान में अनियमितता है। बचाव के लिए पोषक तत्व के साथ-साथ पानी पर भी ध्यान दें। शरीर में कभी भी पानी की कमी होने न दें। जागरूकता और जानकारी के अभाव में भी लोग शुरुआती दौर में ही इसकी पहचान नहीं ही कर पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर यह गम्भीर रूप ले लेता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रारंभिक अवस्था में मे ही इसकी पहचान हो जाने से इसपर नियंत्रण में काफी साहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को इस संबंध में जागरूक किये जाने की भी जरूरत है। इसलिए आंगनबाबड़ी केन्द्र और स्कूलों में आपके द्वारा की किए जाने वाली ले स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी कोई बच्चे बच्चा में टीबी वी या कुष्ठ रोग का लक्षण दिखता है तो उसकी सूचना पीएचसी या जिला स्तर पर जरूर दें।

दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय से लगातार खांसी हो तो चिकित्सक से करें संपर्क

सीएस ने बताया कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। वहीं कुपोषित बच्चे भी जल्दी टीबी के का शिकार हो जाते हैं। स्वस्थ्य बच्चे जब टीबी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो वह भी बीमार हो जाते हैं। यदि बच्चे को दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय से लगातार खांसी आती है तो जांच कराना आवश्यक है। टीबी के कीटाणु बच्चे के फेफड़ों से शरीर के अन्य अंगों में बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं। शुरुआत में बच्चों में हल्का बुखार बना रहता है।

टॉप मॉडल ऑफ बिहार का हुआ स्वागत

छपराः आई ग्लैम मिसेस इंडिया प्रतियोगिता के पहले चरण में टॉप मॉडल ऑफ बिहार का खिताब अपने नाम करने वाली राखी गुप्ता को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। मिसेज बिहार में तीसरा स्थान हासिल करने वाली राखी गुप्ता को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। सोशल साइट से लेकर लगातार लोग घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं। टाइटल जितने पर सम्मानित कर रहे है।

रविवार को बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय झा और भाजपा नगर के अधिकारी व पदाधिकारी भी छपरा उनके घर पहुंचे और बधाई दी। बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं। जिस तरह से आपने मैसेज बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है हम ईश्वर से प्राथना करते है कि आप मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम करें। जब आप बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी तो सारण और बिहार अपने को गौरवान्वित महसूस करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री मृत्युंजय झा,जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, सुषमा सोनी, बिकाश बाबा, अजित कुमार सोनी,रज़ा खान छपरवी, अनूप यादव, गौरव कुमार, अंकु वर्मा, गौतम बंसल, अभिषेक रंजन, राजहंस चौधरी, विक्की श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार, कमलेश पांडेय, रामजी चौहान, रितेश कुमार आदि लोग मौजुद थे।

पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

सारण : युवाओं की समाजिक क्रीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर 2 वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 वीर शहीदों को दीप जलाकर नमन किया एवं उनकी शहादत को याद किया गया, इसमें फेसबुक फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने मिट्टी के दीए जलाएं। इस अवसर पर फेसबुक फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सक्रिय सदस्य मकेशर पंडित, रचना पर्वत, विवेक कुमार, महावीर कुमार, रुपेश कुमार निषाद, संजू कुमारी, कुमारी ममता, ओम कुमारी, सुनीता कुमारी, मुन्ना शर्मा, मीना कुमारी, रूपम भारद्वाज, बृजेश कुमार, रंजन यादव, दीपक कुमार, सचिन कुमार, अभिमन्यु कुमार, जयकी कुमार, मोहम्मद रफीक, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद शमशाद, रंजीत कुमार, संजू कुमारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here