पुलवामा शहीदों की याद में निकला कैंडल मार्च, चौबे ने दी श्रद्धांजलि
भागलपुर : पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए भागलपुर के अकबरनगर में देशभक्ति नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद माँ भारती के वीर सपूतों को शत शत नमन करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देश आप के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। युगों तक आने वाली पीढ़ियां आप से प्रेरणा लेती रहेंगी।
ठीक, आज ही के दिन दो साल पहले जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को आतंकवादियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।