Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

13 फरवरी : आरा की मुख्य खबरें

मोबाइल छिनतई और चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य सहित चार गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में पुलिस ने मोबाइल की चोरी और छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल चोरी के पुराने मामले में एक और को पकड़ा गया है। चारों के पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद किये हैं। इस दौरान पब्लिक द्वारा मोबाइल छीन भाग रहे छिनतई गिरोह के एक सदस्य की पिटाई भी कर दी गयी। वह शहर के गोढना रोड निवासी राहुल कुमार है। उसके पास से बिना नंबर की एक पल्सर बाइक भी बरामद की गयी है।

जानकारी के अनुसार पकड़ी रोड में शुक्रवार को दिनदहाडे़ पल्‌सर बाइक सवार बदमाश एक शख्स का मोबाइल छीन कर भाग निकला। शोर सुन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया।

दूसरी तरफ बैंक कॉलोनी मोड़ से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल के साथ धनगाईं निवासी राजकुमार चौबे और विष्णु नगर निवासी रोहित कुमार को दबोच लिया। वहीं मोबाइल चोरी के एक पुराने मामले में इमादपुर थाना क्षेत्र के सावना निवासी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ इन दिनों अभियान चला रही है। चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

आरा मंडल कारा से कुख्यात सात बंदी भेजे गये दूसरी जेल

आरा : मंडल कारा, आरा से सात कुख्यात बंदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है। इनमें तीन को मंडल कारा कटिहार और चार को अररिया भेजा गया है। गुरुवार की देर शाम सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच नये जेल में पहुंचा दिया गया। प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन बंदियों का जेल ट्रांसफर किया गया है।

भोजपुर डीएम और एसपी की अनुशंसा एवं कारा व सुधार सेवाएं आईजी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने इसकी पुष्टि की है। जेल सूत्रों के अनुसार सुमन राय, बिट्टू कुमार और नवीन उपाध्याय को मंडल कारा कटिहार भेजा गया है। वहीं देवानंद ठाकुर उर्फ टुन्नु ठाकुर, पिंटू आलम उर्फ अमजद अली, राजकिशोर पाल और करण सिंह उर्फ घुरल को अररिया मंडल कारा में शिफ्ट किया गया है। इधर, जेल में बंद चिन्हित कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है।

घर में छुपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब की बरामद

आरा : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। शराब एक घर के कमरे में बने तहखाने में छुपा कर रखी गयी थी। छापेमारी में उत्पाद विभाग को 233 पेटी व्हिस्की मिली है। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। हालांकि शराब का धंधेबाज पुलिस की पकड़ मे नहीं आ सका।

उत्पाद विभाग को जमीरा गांव के एक घर में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप की सूचना मिली। उसके बाद सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी। टीम ने जमीरा गांव में सड़क किनारे स्थित एक घर में छापेमारी की। घर में किचेन के पास एक कमरे में बने तहखाने से शराब की खेप बरामद की गयी।

जांच के दौरान उत्पाद विभाग को 233 पेटी से 2023 लीटर 555 गोल्ड व्हिस्की मिली मिली। हालांकि धंधेबाज उत्पाद विभाग की पकड़ में नहीं आ सके। अब उत्पाद विभाग की टीम धंधेबाज की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। टीम में उत्पाद निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार राम, अवर निरीक्षक शकील अंसारी और सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे।

हादसे को निमंत्रण दे रहा शहीद भवन में सूखा कदम का पेड़

आरा : नवादा थानान्तर्गत शहीद भवन गोलंबर के समीप सूखा कदम का पेड़ बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। बताते चलें कि विगत कई दिनों से यह पेड़ सूख कर एक होल्डिंग पर टिका हुआ है, जिससे कभी भी बड़ी घटनाहो सकती है और कई लोगों इसकी चपेट में आ अपनी जान गवा सकते हैं।

आरा का शहीद भवन चौक काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है और इस चौक से दिन भर जिले के सभी बड़े अधिकारी और अफसर अपनी गाड़ियों से गुजरते हैं, बावजूद इसके इस पेड़ पर अभी तक किसी भी अधिकारी या अफसर की निगाह नहीं गई है। इस पेड़ के नीचे कई फुटपाथी दुकानदार भी अपना रोजगार चला रहे हैं यह जानते हुए भी कि पेड़ कभी भी गिर सकता है और उनको भी जानमाल का नुकसान हो सकता है।

फुटपाथी दुकानदार ने बताया कि हम लोग गरीब हैं अपना जीवन बसर गुजर के लिए यहां पर ठेले पर दुकान चलाते हैं, अगर यह भी हम बंद कर देंगे तो हमारी गृहस्ती कैसे चलेगी, वही एक ओर दुकानदार बताते हैं कि साहब हम तो जानते हैं कि हमारी जान और माल दोनों का खतरा बना हुआ है लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं ना हममें समझ है कि कहां शिकायत करें और ना ही हम दुकान बंद कर सकते हैं ऐसी परिस्थिति में हम लोग जान हथेली पर लेकर दुकानदारी करने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि सरकारी बाबू कब तक इस इस समस्या का समाधान करते हैं।

आरा सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत मुख्यमंत्री से

आरा : आरा सदर अस्पताल की व्यवस्था का अवलोकन करने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेश विधि एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव प्रमोद राय अधिवक्ता ने आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें सदर अस्पताल आरा के ओपीडी सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्य अवधि में नर्स कंपाउंडर अनुपस्थित पाए गए।

समय पर सर्जरी डिपार्टमेंट में कोई नर्स कंपाउंडर नहीं पाए गए, सारे विभाग बंद देखे गए सदर अस्पताल आरा का ओपीडी एवं सर्जरी डिपार्टमेंट खोलने का समय सुबह 8:00 से 1:00 दोपहर तक निर्धारित है उक्त तिथि एवं समय में कोई कंपाउंडर एवं नर्स सेवा में नहीं देखा गया, सिविल सर्जन आरा एवं आस्पताल प्रबंधक का कार्यालय सुबह ०8 बजे से बंद पाया गया है, उपरोक्त कुव्यवस्था को लेकर श्री राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिलाधिकारी भोजपुर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी को शिकायत पत्र भेजकर व्यवस्था को सुधारने की मांग की,कुव्यवस्था के दोषी के लिए सदर अस्पताल के व्यवस्था प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट