बिहार एक मात्र ऐसा राज्य होगा जहां कम से कम कार्बन का फैलाव
दिल्ली : लो कार्बन पाथ कार्यकर्म के तहत बिहार सरकार और यूएनडीपी के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर हुआ। इस दौरान कहा गया कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य होगा जहां कम से कम कार्बन का फैलाव होगा। इसके लिए कई तरह के योजना भी बनेंगे। इसको लेकर राजधानी दिल्ली में यूएनडीपी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह के अलावा प्रधान सचिव दीपक और यूएनडीपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली जैसे कार्यक्रम चलाएं जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा हरियाली और कम से कम कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है। इससे पर्यावरण साफ सुथरा और स्वच्छ हो रहा है। इसके साथ ही हमने कोरोना वायरस के दौरान जाना कि किस तरीके से हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं क्योंकि कम से कम गाड़ी का चलना किसी ना किसी मायने में पर्यावरण को बचाने का एक प्रयास हो सकता है।
वहीँ पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रदूषण के सबसे बड़े कारण हम हैं अगर हम आपस में पर्यावरण के लिए सोचेंगे तो हम पर्यावरण को प्रदूषित नहीं होने देंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में चिमनी को हम कम से कम करने की कोशिश करेंगे और इसके तहत हमने कई कार्यक्रम भी बनाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रालय ज्वाइन किए हुए 3 दिन हुआ है लेकिन हमने सर्वे करने का आदेश दे दिया है।